Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नगर परिषद सांची (Sanchi) में अनोखा मामला देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) के पट्टे वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को पट्टे तो बांटे गए लेकिन फोटो खिंचवाने के बाद हितग्राहियों से नगर परिषद (Nagar Parishad) के अधिकारियों ने पट्टे वापस ले लिए. कांग्रेस (Congress) ने इसे जनता के साथ छल बताया तो भाजपा (BJP) इस मामले पर अंजान बनी नज़र आई.
दिए फिर वापस ले लिए पट्टे
रायसेन जिले (Raisen District) की नगर परिषद सांची में अजब मामला देखने मिला जहां मंत्री जी का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए नगर परिषद अधिकारियों ने पहले हितग्राहियों को पट्टे बांटे फिर कार्यक्रम के बाद कई हितग्राही से पट्टे वापस ले लिए गए. मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने कुछ हितग्राहियों को रातों रात पट्टे फिर से वापस कर दिए इसमें से कुछ लोगो को पट्टे मिल सके और कुछ लोग इससे आज भी अछूते ही रह गए. यह पट्टे करीब दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को बांटे गए थे.
ऐसा भी कोई करता है क्या
35 साल की नारायणी बाई को पट्टे वितरण कार्यक्रम में बुलाया बकायदा मंत्री जी के हाथो से पट्टा देकर खूब अपनी पीट थपथपाई कार्यक्रम खत्म होते ही नारायणी बाई से जमीन का पट्टा नगर पालिका अधिकारियों ने वापस ले लिया जब मामले ने तूल पकड़ा तो नारायणी बाई को पट्टा वापस कर दिया गया. इस तरह के कई लोग है जिनके साथ ऐसा ही हुआ है.
ये भी पढ़ें :"सत्ता में आए तो हर परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी": CM शिवराज का ऐलान
कांग्रेस ने उठाए सवाल
अब इस पूरे मामले में कांग्रेस ने सांची नगर परिषद और स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा मंत्री के कार्यक्रम में पट्टे वितरण किए गए फिर वापस ले लिए गए भाजपा जनता को छलने का काम कर रही है. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों को अपने मकान का अधिकार देकर पट्टे वितरण कार्यक्रम पूरे मध्य प्रदेश में चला रहे है लेकिन कुछ जगह यह जमीन और मकानों का अधिकार महज़ एक फोटो सेशन का हिस्सा बनकर रह गया है .