Raipur News: राजधानी रायपुर में दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट और लूट के प्रयास का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. गोगांव क्षेत्र में व्यापारी की दुकान है. व्यापारी का कहना है कि 29 तारीख को 4 लोग उसकी दुकान में आये और जबरन चंदा मांगने लगे.
चंदा देने से इनकार करने पर बदसलूकी की और छीनाझपटी करने लगे. इस मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है. दुकान में लगे CCTV में बदमाशों की हरकत रिकॉर्ड हो गई है. सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को दे दिया है.
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दुकानदार को धमकाते हुए और मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आरोपियों की तलाश में पुलिस
गुढ़ियारी पुलिस का कहना मामले को संज्ञान में लिया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे.
रायपुर : दुकान में घुसकर कारोबारी से मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने#chattisgarh #cctvviral #ndtvmpcg pic.twitter.com/MrFDSRO5we
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 30, 2023
कानून-व्यवस्था पर बीजेपी उठाती रही है सवाल
बीजेपी का आरोप है कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से राजधानी की कानून-व्यवस्था लचर हो गई है. अपराधियों पर पुलिस का डर खत्म हो गया है. भाजपा प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा राजधानी में आए दिन चाकूबाजी हो जाती है.
ये भाी पढ़ें- PM Modi Chhattisgarh Visit : Bilaspur संभाग में 15 दिन के भीतर PM मोदी का दूसरा दौरा, जानें इसके राजनीतिक मायने
ये भाी पढ़ें- MP, Chhattisgarh समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर फोकस, BJP ने बुलाई पार्टी महासचिवों की बैठक