
Constable Hanged Himself: रायसेन जिले में देर रात एक कांस्टेबल फांसी के फंदे में झूल गया. ललितपुर निवासी कांस्टेबल की पहचान अवतार सिंह के रूप में हुई हैं. रायसेन जिले में तैनात कांस्टेबल रात 11 बजे अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे पर झूल गया. सुसाइड की वजहों का पता नहीं चल सका है, उसके कमरे से सुसाइड नोटल भी नहीं मिला है.
जिला अस्पताल चिकित्सकों ने कांस्टेबल अवतार सिंह को मृत घोषित किया
रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी क्वार्टर में कांस्टेबल अवतार सिंह की सुसाइड खबर से हड़कंप मच गया. कांस्टेबल की सुसाइड की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटके कांस्टेबल के शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया.
ललितपुर का रहने वाला था रायसेन में तैनात मृतक कांस्टेबल अवतार सिंह
गौरतलब है ललितपुर निवासी 26 वर्षीय कांस्टेबल अवतार सिंह पिता भरत सिंह रायसेन जिले में तैनात था. अवतार सिंह ने आत्महत्या क्यों किया, इसको लेकर अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें- MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!