विज्ञापन

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का दिखा असर, एमपी में भी रद्द कर दी गई इतनी ट्रेनें

Stampede at New Delhi Railway station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का असर अब देश के दूसरे स्टेशनों पर भी नजर आने लगी है. हालात ये है कि अब सुरक्षा के नाम पर ट्रेन रद्द किए जा रहे हैं. एमपी के इस स्टेशन से चलने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का दिखा असर, एमपी में भी रद्द कर दी गई इतनी ट्रेनें

New Delhi Railway Station Stampede Effect: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ के बाद रेलवे की व्यवस्था लड़खड़ाती नजर आ रही है. हालात ये है कि सुरक्षा के नाम पर रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें एक ट्रेन दिल्ली, एक जबलपुर और तीसरी नागपुर जाती है. रीवा से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली इकलौती रीवा आनंद विहार 12427 (Rewa-Anand Vihar Train) , रीवा-जबलपुर शटल 11706 (Rewa-Jabalpur Shuttle 11706) और रीवा-इतवारी ट्रेन 11756 (Rewa-Itwari Train 11756) को रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों के रद्द होने से रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें प्रयागराज में संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगानी थी. अब वह यात्री बेहद परेशान हैं. वो इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. प्रयागराज में  महाकुंभ होने की वजह से जहां एक ओर हर आदमी गंगा मैया में डुबकी लगाना चाहता है, जिसके लिए वह तमाम तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रयागराज पहुंचने की जल्दबाजी में हर जगह जाम लग रहा है. फिर चाहे वह दिल्ली, मुंबई या देश का कोई भी हिस्सा हो. हर जगह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भारी भीड़ नजर आ रही है.

ये तीन ट्रेनों को किया रद्द

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग सड़क मार्ग के साथ साथ ही काफी संख्या में लोग रीवा-आनंद विहार ट्रेन से प्रयागराज पहुंचते हैं. दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे के चलते कई लोगों की हुई मौत के बाद अब रीवा रेलवे स्टेशन में भी सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से रीवा होकर प्रयागराज जाने वाली आनंद विहार ट्रेन सहित, रीवा जबलपुर शटल और रीवा इतवारी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन रद्द होने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए, क्योंकि ये तीनों ट्रेनें ऐसी है, जिसमें यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.

'तीर्थ यात्रियों के लिए किया जा रहा है समुचित इंतजाम'

कमिश्नर रीवा बीएस जामोद का कहना था कि पूरा प्रशासनिक अमला आने वाली हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रेलवे के अधिकारियों से हमारी प्रशासनिक टीम संपर्क में हैं, जो भी उचित होगा, वह हम करेंगे. तीर्थ यात्रियों के लिए समुचित इंतजाम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रभारी आईजी साकेत पांडे का कहना है, हमने सतना, जैतवारा, डभौरा, माझगवां में इंतजाम अतिरिक्त करके रखे हैं, क्योंकि सड़क मार्ग में भीड़ होने की वजह से रेलवे मार्ग से लोग जा रहे हैं. खास तौर से मैहर और सतना में रेलवे की मदद के लिए हमने 20 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराया है. फिलहाल, जीआरपी, आरपीएफ और जिला बल मिलजुल कर तीर्थ यात्रियों के लिए काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- नेता जी की चप्पल से पिटाई ! महिला ने लगाए ये आरोप, फिर SP ऑफिस पहुंचा मामला

दिल्ली में हादसे के बाद जिले के आला अधिकारी रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां किसी तरह की अव्यवस्था न फैले, इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद सुबह से ही रीवा रेलवे स्टेशन में प्रशासनिक अमले का आना-जाना लगा रहा. रीवा रेलवे स्टेशन कमिश्नर और आईजी सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा हुआ था. अधिकारियों ने बारीकी से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान इन अधिकारियों की ओर से यात्रियों के लिए तमाम जरूरी इंतजाम करने की बात कही गई. 

यह भी पढ़ें- खड़ी खेती में बुलडोजर चलाने के मामले ने पकड़ा तूल, खेत पर पहुंची कांग्रेस, तो फूट-फूटकर रोने लगे किसान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close