
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ मेले में नजर आने के बाद वायरल हुईं मोनालिसा हाल ही में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बा पहुंची थी, जहां उन्हें देखते ही सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बता दें कि मोनालिसी शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेले में भी कई बार माला बेचने के लिए आ चुकी हैं. पिछोर में मोनालिसा को देखने के लिए लोगों का हुजूम खड़ा हो गया. मोनालिसा लगातार हाथ हिला रहे लोगों को देखकर मुस्कुरा रही थीं और वह सभी के प्यार और ध्यान से अभिभूत दिख रही थी. बता दें कि हाल ही में उनका एक गाना भी रिलीज हुआ है.

मोनालिसा ने इस साल की शुरुआत में महाकुंभ मेले में मोती और फूल बेचते हुए देखे जाने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. खूबसूरत आंखों की वजह से उन्हें एक अलौकिक सुंदर करार दिया गया. लोगों ने उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सनसनी बना दिया.

फिर खबरें आईं कि मोनालिसा को एक फिल्म मिल गई है और कुछ दिनों बाद, फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने घोषणा की कि वह उन्हें अपनी अगली फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" में लेने वाले हैं. खबरों की मानें तो मिश्रा ने मोनालिसा को अभिनय की शिक्षा भी दी है.
मोनालिसा पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम सिंह लोधी से मुलाकात करना चाहती थी, लेकिन वह पिछोर में नहीं होने के कारण उनसे नहीं मिल पाए. बताया यह भी जा रहा है कि उनसे मुलाकात करने के लिए मोनालिसा उनके गृह ग्राम ग्वालियर जिले के जलालपुर पहुंची और उनसे मुलाकात की. फेमस होने के बाद मोनालिसा फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाती हुई दिखाई दे रही हैं और इधर उनके फैंस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही वजह है कि शिवपुरी पहुंची मोनालिसा को देखने और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का मजमा लग गया.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने की धमाकेदार वापसी, 'निकिता रॉय' में खास है क्या?