Rahul Gandhi in Madhya Pradesh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को बंपर वोटिंग हुई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी' को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीतिक माहौल गरमा दिया था. वहीं, बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इस समय राहुल गांधी बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन अब वे बिहार चुनाव प्रचार के बीच में एक दिन के लिए मध्य प्रदेश आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस वाले मांग रहे भगवान श्रीराम का प्रमाण, चुनावी रैली में बोले CM मोहन यादव
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार, 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी (Rahul Gandhi Pachmarhi visit) में पार्टी के जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे. राहुल गांधी का यह एमपी दौरा कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान' का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2028 से पहले प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे बिहार से भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद वे पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे, जहां जिला अध्यक्षों के लिए चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. जिला अध्यक्षों से संवाद के बाद राहुल गांधी उसी शाम बिहार लौट जाएंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 3 जून 2025 को भोपाल में ‘संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत की थी. इसके बाद अगस्त 2025 में पार्टी ने 71 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की. दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को छोड़ दें तो कांग्रेस 2003 से मध्य प्रदेश में सत्ता से बाहर है. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हार गई थी.
ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर भारत को कैसे बनाएंगे 'हिंदू राष्ट्र'? पदयात्रा से पहले सामने आया प्लान