मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में छत्रसाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. तमाम छात्रों ने कॉलेज के प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव पर मनमानी तानाशाही और अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध किया. छात्र-छात्राओं ने ABVP के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए 3 दिन के अंदर प्रोफेसर को हटाने की मांग की. इसी कड़ी में छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन और कॉलेज में तालाबंदी की चेतावनी दी.
प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव पर लगे गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि 20 सालों से पदस्थ प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव कभी भी छात्र-छात्राओं को नहीं पढ़ाते. वह 100 रुपये वाली पुस्तक दो-सौ व ढाई सौ रुपए में खरीदने का दबाव डालते हैं. विरोध करने पर धमकी देते हैं जिससे छात्र-छात्राएं परेशान हैं. यह भी बताया गया कि कॉलेज के WhatsApp Group में कभी कोई भी जानकारी नहीं डाली जाती. प्रोफेसर सिर्फ अपने निजी यूट्यूब चैनल के लिंक भेज कर लाइक कमेंट और शेयर करने का दबाव डालते हैं. छात्र-छात्राओं ने यह भी बताया कि कोई भी प्रोफेसर समय पर कॉलेज नहीं पहुंचता जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है और भविष्य अंधेरे की तरफ जा रहा है. ज्ञापन के माध्यम से तीन दिवस के अंदर प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव को हटाने की रखी गई है. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन और कॉलेज में तालाबंदी की चेतावनी दी गई है.
ये हमारे इतिहास के प्रोफेसर हैं विनय श्रीवास्तव.... ये बच्चों को धमकाते हैं, डराते हैं, बोलते है मेरा Youtube चैनल Subscribe करो. लाइक करो. फॉलो करो. वरना कॉलेज से निकाल दूंगा. 100 की बुक 200 में बेचते हैं. ऐसे में इनको हम हटाने की मांग करते हैं. अगर मांगें पूरी नहीं होती तो 3 दिनों के अंदर हम उग्र आंदोलन करेंगे.मालती पांडेय छात्रा
3 दिन में कार्रवाई न होने पर दी तालाबंदी की चेतावनी
हमने श्रीवास्तव जी को इस कॉलेज से हटाने की मांग की है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. ये इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं कि लड़कियों के लिए आपको बताना भी मुश्किल है. वे डरी-सहमी होती हैं कर बोलती नहीं है....ये सब यह प्रोफेसर की गलती है. अगर 3 दिन के अंदर इनको नहीं निकाला गया तो हम अपने सब नेता को बुलाकर आंदोलन करेंगे. दुर्गेश जाटव छात्र
भूपेंद्र यादव
यह भी पढ़ें : Bilaspur: धार्मिक भावना आहत करने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चों को दिलाई थी 'आपत्तिजनक शपथ'