विज्ञापन

प्रापर्टी का ऐसा विवाद ! पहले चाची को पीटा, फिर खुद के पीटने का वीडियो किया वायरल

Crime : छोटे बेटे राकेश तिवारी को पुश्तैनी गांव बिरसिंहपुर में प्रॉपर्टी मिली है, जहां वह अपनी मां शकुंतला तिवारी के साथ रहते हैं. कुछ समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था... इसी वजह से पूनम और माधुरी बिरसिंहपुर आईं और उन्होंने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

प्रापर्टी का ऐसा विवाद ! पहले चाची को पीटा, फिर खुद के पीटने का वीडियो किया वायरल
प्रापर्टी का ऐसा विवाद ! पहले चाची को पीटा, फिर खुद के पीटने का वीडियो किया वायरल

Property Dispute : मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवतियों ने मिलकर घर में हंगामा कर दिया. दोनों ने पहले घर का ताला तोड़ा, फिर सामान फैला दिया और इसके बाद अपनी चाची को पीटकर घायल कर दिया. वहीं जब चाचा-चाची और दादी ने बदले में युवतियों से मारपीट की, तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब ये  वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच की और सामने आया कि मामला संपत्ति विवाद का है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर इलाके की है.

कहाँ का है मामला ?

बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राकेश तिवारी पिंटू, उनकी पत्नी अरुणा तिवारी और मां शकुंतला तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने माधुरी नाम की युवती के साथ मारपीट की. इस दौरान पूनम नाम की एक दूसरी लड़की ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर फैला दिया. माधुरी की शिकायत पर पुलिस ने राकेश, अरुणा और शकुंतला समेत एक और व्यक्ति पर केस दर्ज किया है. वहीं, अरुणा तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने माधुरी और पूनम दोनों युवतियों पर मामला दर्ज किया है.

युवतियों का आरोप क्या है ?

माधुरी और पूनम ने कहा कि चाचा राकेश, चाची अरुणा और दादी शकुंतला ने मिलकर उनके बाल खींचे और उन्हें बुरी तरह पीटा. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. वहीं चाची अरुणा का कहना है कि दोनों लड़कियों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया और जब उन्होंने रोका, तो उन्हें पीटा गया.

क्या है संपत्ति का विवाद ?

बताया जा रहा है कि राकेश तिवारी और राजेश तिवारी के पिता पुलिस विभाग में नौकरी करते थे. कटनी जिले में मुड़वारा स्टेशन के पास उनकी एक प्रॉपर्टी है, जो बड़े बेटे राजेश तिवारी यानी माधुरी और पूनम के पिता को मिली है. वे अपनी पत्नी के साथ वहां रहते हैं.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

छोटे बेटे राकेश तिवारी को पुश्तैनी गांव बिरसिंहपुर में प्रॉपर्टी मिली है, जहां वह अपनी मां शकुंतला तिवारी के साथ रहते हैं. कुछ समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था... इसी वजह से पूनम और माधुरी बिरसिंहपुर आईं और उन्होंने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब चाची ने रोका, तो विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई. मामले में ASP विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close