
Women and Child Development Department MP: महिला एवं बाल विकास (WCD) विभाग में प्रमोशन (Promotion) को लेकर चल रहे विवाद ने मंगलवार को उस समय जोर पकड़ लिया, जब प्रदेश भर से आए अधिकारी विभागीय (Women and Child Development Department Minister) मंत्री निर्मला भूरिया के निवास पर पहुंचे और प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर किए गए एक प्रमोशन के खिलाफ अपनी नाराज़गी दर्ज कराई. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अपर संचालक के तीनों पद विभागीय संवर्ग के लिए आरक्षित समझे जाते हैं. इन पर सामान्यतः डिप्टी/जॉइंट लेवल से क्रमिक पद पर प्रमोशन किया जाता है.
क्या है मामला?
विभाग में अपर संचालक के तीन पद स्वीकृत हैं. परंपरागत रूप से ये पद अपर कलेक्टर रैंक के उन अधिकारियों के लिए माने जाते हैं, जो महिला एवं बाल विकास विभाग की संवर्ग-रेखा में कार्यरत हों और विभागीय प्रक्रिया के तहत पदोन्नत हों. अधिकारियों का कहना है कि ये इन-कैडर प्रमोशन के पद हैं, जिन पर दूसरे विभाग से प्रतिनियुक्ति के माध्यम से नियुक्ति का प्रावधान नहीं है.
इसी बीच, राजस्व विभाग से आई अधिकारी लता शरणागत का इन पदों में से एक पर प्रमोशन किए जाने की सूचना सामने आई, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों में असंतोष फैल गया. उनका तर्क है कि “दूसरे विभाग” के अधिकारी की नियुक्ति से विभाग के अपने अधिकारियों की वरिष्ठता, कैडर प्लानिंग और करियर प्रोग्रेशन प्रभावित होंगे.
अधिकारी क्यों नाराज़ हैं?
प्रतिनियुक्ति बनाम प्रमोशन: अधिकारियों का आरोप है कि जिस पद के लिए विभागीय संवर्ग से प्रमोशन होना चाहिए, वहाँ दूसरे विभाग से प्रतिनियुक्त अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई.
कैडर हितों पर असर: इससे विभाग के अपने अधिकारियों की लाइन में लगी पदोन्नतियाँ प्रभावित हो सकती हैं.
प्रक्रिया पर प्रश्न: अधिकारियों ने इस कदम को नियमों और परंपराओं के विपरीत बताते हुए तत्काल पुनर्विचार की माँग की.
मंत्री निर्मला भूरिया की प्रतिक्रिया
एनडीटीवी से मंत्री निर्मला भूरिया की हुई बातचीत के बाद यह सामने आया कि मंत्री निर्मला भूरिया को इस नियुक्ति/प्रमोशन की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी. अधिकारियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “यह ठीक नहीं” और आश्वस्त किया कि मामले की विस्तृत जानकारी लेकर वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा करेंगी.
मंत्री ने संकेत दिया कि चर्चा के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए
यह भी पढ़ें : Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी; MP में 22500 पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती, CM ने किया बड़ा ऐलान