विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

प्रियंका गांधी अगले महीने MP के Dhar जिले में रैली को करेंगी संबोधित

मिश्रा ने कहा कि इन यात्राओं के समापन पर 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा में एक रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी अगले महीने MP के Dhar जिले में रैली को करेंगी संबोधित
प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक रैली (Rally) को संबोधित करेंगी.
भोपाल:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पार्टी की ‘जन आक्रोश' यात्राओं (Jan Aakrosh' yatraon) के समापन के मौके पर पांच अक्टूबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक रैली (Rally) को संबोधित करेंगी.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) प्रस्तावित हैं. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी के के मिश्रा (KK Mishra) ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि सात स्थानों से रवाना की गई ‘जन आक्रोश' यात्राओं (Jan Aakrosh' yatraon) ने पिछले छह दिन में यात्रा कार्यक्रम का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा कवर कर लिया है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ का BJP पर हमला, बोले- ''सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही शिवराज सरकार..''

रैली का आयोजन किया जाएगा

मिश्रा ने कहा कि इन यात्राओं के समापन पर 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा में एक रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करेंगी.

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सितंबर को ‘जन आशीर्वाद यात्रा' निकाली है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने 19 सितंबर को ‘जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद प्रदेश में करप्शन कम हुआ

कांग्रेस की यह यात्रा कुल 15 दिनों तक चलेगी

कांग्रेस अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, दलितों पर अत्याचार और बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को उठा रही है. कांग्रेस की यह यात्रा कुल 15 दिनों तक चलेगी और इस यात्रा की प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 11,400 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
प्रियंका गांधी अगले महीने MP के Dhar जिले में रैली को करेंगी संबोधित
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close