विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 02, 2023

डबल इंजन की सरकार पर बढ़ा MP का भरोसा... ग्वालियर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम ने कुशाभाऊ ठाकरे ,अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद किया. उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार पर एमपी का भरोसा बढ़ा है.'

Read Time: 4 min
डबल इंजन की सरकार पर बढ़ा MP का भरोसा... ग्वालियर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ग्वालियर में पीएम मोदी की रैली

PM Modi in Gwalior : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने ग्वालियर सुमावली के बीच चलने वाली मेमो ट्रैन का शुभारम्भ किया और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. प्रधानमंत्री ने ग्वालियर की ऐतिहासिक धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल ने देश की रक्षा के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं. पीएम ने कुशाभाऊ ठाकरे ,अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद किया. उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार पर एमपी का भरोसा बढ़ा है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने 19 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. कोई सरकार एक साल में भी इतने काम नहीं कर सकती है.' उन्होंने कहा, 'इंदौर में मल्टी लॉजिस्टिक पार्क से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर टॉप 10 राज्यों में शामिल किया है. अब यहां से हमारा लक्ष्य इसे टॉप-3 में लेकर जाना है. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका एक वोट मध्य प्रदेश को टॉप-3 में लेकर जाएगा. डबल इंजन को दिया आपका हर वोट एमपी को टॉप-3 में ले जाएगा.

यह भी पढ़ें : Gwalior : युवती की मौत का राज सुसाइड नोट से खुला, बॉयफ्रेंड की धमकी से थी परेशान

'पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका'
पीएम ने कहा, 'आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. पूरी दुनिया भारत में अपना भविष्य देख रही है लेकिन राजनीति में उलझे लोगों को कुर्सी के अलावा कुछ नजर नहीं आता है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन विकास का विरोध करने वाले लोगों को लगता है कि कुछ हुआ ही नहीं. ऐसे लोगों को देश ने 60 साल का समय दिया. अगर यह सब काम 9 साल में हो सकता है तो 60 साल में क्यों नहीं. ये लोग गरीबों की भावनाओं के साथ खेलते हैं. वे लोगों को जात पात के नाम पर बांटते थे.'

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज पहुंचेंगे Gwalior, 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

'जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हें मोदी पूछता है'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पीएम आवास योजना में घरों का रजिस्ट्रेशन महिलाओं के नाम पर होता है. आज भी जो घर दिए गए उनमें से ज्यादातर बहनों के नाम पर हैं.' उन्होंने महिलाओं से कहा, 'आपको घर मिल गया है. अब अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाना. मुझे इसकी गारंटी चाहिए.'

पीएम ने कहा, 'जिन्हें कोई नहीं पूछता है, उन्हें मोदी पूछता है और पूजता है.'

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरेआम गला काटकर हत्या हो जाती है लेकिन वहां की सरकार कुछ नहीं करती. विकास का विरोध करने वालों की अपनी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close