
PM Modi To Visit Anandpur Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र (PM Narendra Modi) मोदी आज मध्य प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में स्थित ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम (Anandpur Dham) के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे विशेष विमान से ग्वालियर के एयरबेस सेंटर पर पहुंचेंगे, जहां से वो अशोकनगर रवाना होंगे.
1954 में हुई थी आनंदपुर ट्रस्ट की स्थापना, आज PM मोदी का आगमन, जानिए कैसे परमार्थ कर रहा है ये धाम
आनंदपुर धाम यात्रा के मद्देनजर ग्वालियर में किए गए हैं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
गौरतलब है प्रधानमंत्री की आनंदपुर धाम यात्रा के मद्देनजर ग्वालियर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे और 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले आनंदपुर धाम का भ्रमण करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वैशाखी मेले में देश-विदेश के अनुयायियों को संबोधित करेंगे.
परमहंस अद्वैत मत के सबसे महत्वपूर्ण धाम के रूप में शुमार है श्री आनंदपुर धाम
जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर ईसागढ़ तहसील में स्थित श्री आनंदपुर धाम परमहंस अद्वैत मत का वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण धाम के रूप में शुमार है. श्री परमहंस अद्वैत मत का विश्वव्यापी, भक्ति-परमार्थ का प्रमुख सत्संग केन्द्र श्री आनन्दपुर से सम्बन्धित परमार्थ के केन्द्र एवं सत्संग आश्रम सम्पूर्ण भारत में हैं.
MP Sports In Trouble: मध्य प्रदेश की तीन और स्पोर्ट्स अकादमियों पर मंडराया बंद होने का खतरा, जल्द गिर सकती है गाज
प्रधानमंत्री गोशाला, चैरिटेबल अस्पताल और विद्यालयों की जानकारी लेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 3:15 बजे अशोकनगर के ईसागढ़ पहुंचेंगे. यहां 2 घंटे का समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री गोशाला, चैरिटेबल अस्पताल और विद्यालयों की जानकारी लेंगे और तय कार्यक्रम के मुताबिक धाम परिसर में स्थित आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करने के बाद वे लंगर में प्रसाद ग्रहण करेंगे. 6:20 बजे ग्वालियर होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
अशोकनगर के ईसागढ़ तहसील में कब से चल रहा है आनंदपुर धाम ट्रस्ट?
श्री आनन्दपुर ट्रस्ट ग्राम सुखपुर तहसील ईसागढ़ में 1977 से चैरिटेबल अस्पताल संचालित है. यहां मरीजों के लिए 125 बिस्तरों की व्यवस्था है. अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों की ओ.पी.डी. संचालित है. यहां वर्ष में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते हैं. ट्रस्ट यहां प्राथमिक और माध्यमिक भी चलाता है हैं, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं.