विज्ञापन
Story ProgressBack

ढाई घंटे जिंदगी की जंग लड़ती रही प्रसूता लेकिन नहीं आई डॉक्टर, नर्सों ने करवा दी डिलीवरी, हुई मौत

आरोप है कि प्रसूता ढाई घंटे मौत से लड़ती रही. उसका खून बहता रहा लेकिन उसे टांके नहीं लगाए गए. इस दौरान परिजन लगातार डॉक्टर की मांग करते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. हेड नर्स ने परिजनों से 2000 रुपए की मांग की और 1000 रुपए एडवांस में लेकर महिला की डिलीवरी करवाई.

Read Time: 3 min
ढाई घंटे जिंदगी की जंग लड़ती रही प्रसूता लेकिन नहीं आई डॉक्टर, नर्सों ने करवा दी डिलीवरी, हुई मौत
छतरपुर में प्रसूता की मौत

Chhatarpur News: छतरपुर (Chhatarpur) जिले स्थित नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव (Delivery) के बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. हैरान कर देने वाले इस मामले में प्रसूता महिला की डिलीवरी शासकीय डॉक्टर की अनुपस्थिति में नर्सों (Nurses) ने ही करा दी. इतना ही नहीं बल्कि प्रसूता के परिजनों से पैसे भी ले लिए और कुछ देर बाद ही प्रसूता की संदिग्ध मौत हो गई.

महिला से जन्मा बच्चा सकुशल है लेकिन 3 घंटों के इस घटनाक्रम में डॉक्टर पूरी तरह से गायब रहे. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं का प्रसव भगवान भरोसे हो रहा है. शनिवार सुबह लुगासी अंतर्गत ग्राम दोनी की 20 साल की प्रसूता प्रसव के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. यहां मौजूद नर्सिंग ऑफिसर ने ही उसकी डिलीवरी कर दी और कुछ घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : 'स्वच्छता का सत्ता' लगाने को तैयार इंदौर, जानें कैसे हर साल बाजी मार लेता है सबसे साफ शहर

गठित की गई जांच टीम

इसकी जानकारी लगते ही अनुविभागीय अधिकारी की ओर से आनन-फानन में जांच टीम गठित कर दी गई और जांच के आदेश जारी कर दिए गए. इसी के चलते मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार समूचे मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर प्रियंका चौहान अपने फोन से ही अस्पताल चलाती हैं और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से ही मरीज की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद पहुंचेगा 35 लाख घरों तक, 22 जनवरी को मनाएगा दिवाली

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

आरोप है कि प्रसूता ढाई घंटे मौत से लड़ती रही. उसका खून बहता रहा लेकिन उसे टांके नहीं लगाए गए. इस दौरान परिजन लगातार डॉक्टर की मांग करते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. हेड नर्स ने परिजनों से 2000 रुपए की मांग की और 1000 रुपए एडवांस में लेकर महिला की डिलीवरी करवाई. आरोप है कि महिला डॉक्टर का अपना खुद का नर्सिंग होम है और वह हर महीने सैकड़ों डिलीवरी करती हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close