विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ही क्षेत्र में लगे कांग्रेस नेता के खिलाफ पोस्टर, विरोधी दल पर लगाया आरोप

दीपक जोशी कुछ महीने पहले भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. इधर कांग्रेस की ओर से दीपक जोशी को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के दावेदार माना जा रहा है.

उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ही क्षेत्र में लगे कांग्रेस नेता के खिलाफ पोस्टर, विरोधी दल पर लगाया आरोप
दीपक जोशी कुछ महीने पहले भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं
देवास:

Madhya Pradesh News: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों के ऐलान होने के बाद से राज्य में चुनावों को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. भाजपा (BJP) ने चार विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक किसी भी विधानसभा में प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है लेकिन उसके बाद भी खातेगांव में पूर्व मंत्री दीपक जोशी के विरोध में पोस्टर चस्पा किए गए है.

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं दीपक जोशी

दीपक जोशी कुछ महीने पहले भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. इधर कांग्रेस की ओर से दीपक जोशी को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के दावेदार माना जा रहा है. भाजपा ने यहां से आशीष शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस ने फिलहाल खातेगांव में अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसके बावजूद दीपक जोशी के फोटो पर क्रॉस का निशान लगाकर उस पर लिखा है कि कांग्रेस से नहीं चलेगा. 

ये भी पढ़ें:Surajpur में कोयला चोरी जोरों पर: गायत्री भूमिगत खदान से करोड़ों की कोयला हो रही चोरी, पुलिस-अधिकारी मौन

दीपक जोशी ने लगाया विपक्षी दल पर आरोप

अब यह बात समझ में नहीं आ रही है कि कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने से पहले दीपक जोशी के खिलाफ इस तरह का विरोध कौन कर रहा है? अचानक इस तरह के पोस्टर लगने पर तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं. पोस्टर को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी का कहना है, 'यह विरोधी दल ने किया है, मुझे तो प्रचार मिल गया. भाजपा प्रत्याशी तय होने के बाद यह पोस्टर लगाया गया है. मेरे विरोधी फलते-फूलते रहें, मेरे पोस्टर लगाते रहें लेकिन विरोधी दल को कांग्रेस प्रत्याशी तय करने का अधिकार नहीं है. भाजपा प्रत्याशी को बड़े वोट बैंक के खिसकने का है डर है. इससे मेरे कांग्रेस में नंबर बढ़ गए हैं. मेरे दुश्मन सलामत रहें.'

ये भी पढ़ें:कैंडी क्रश खेलने का शौकीन हूं, मैं तनावपूर्ण नहीं रहता...उसमें किसी को तकलीफ क्या है? - CM बघेल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close