विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 11, 2023

इंदौर की स्वच्छता पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अश्नीर ग्रोवर, पुलिस ने दर्ज की NCR

अब अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ NCR (Non-Cognizable Report) दर्ज करवाई गई है. इस बारे में अभिषेक आनंद डीसीपी इंदौर ने बताया कि यह असंग अपराध है, इसलिए एनसीआर दर्ज की गई है.

Read Time: 3 min
इंदौर की स्वच्छता पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे अश्नीर ग्रोवर, पुलिस ने दर्ज की NCR
अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ एनसीआर दर्ज

इंदौर : 'भारत पे' के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंदौर को लेकर दिए अपने एक विवादित बयान के चलते उनके खिलाफ एनसीआर दर्ज करवाई गई है. शहर के एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए अश्नीर ग्रोवर ने तंज कसते हुए कहा था कि देश के सबसे साफ शहर इंदौर ने 'स्वच्छता का सर्वे खरीदा है'. उन्होंने कहा था कि शहर में कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि ग्रोवर ने तुरंत स्पष्ट करते हुए कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि इंदौर में गंदगी है. लेकिन कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है.' शहर के लोगों ने उनकी इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी.

नगर निगम के कर्मचारी संजय घावरी की शिकायत पर इंदौर के लसूडिया पुलिस थाने में अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ धारा 500 और 499 में मामला दर्ज किया गया है. इंदौर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए अश्नीर ग्रोवर ने कहा था कि 'वेपर उठा लेने से इंदौर नंबर वन नहीं हो जाता'. ग्रोवर ने कहा था कि 'इंदौर ने स्वच्छता का सर्वे खरीदा है'. इसके बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस बयान पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जरूरत पड़ने पर मानहानि का नोटिस भी भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पर बोले अशनीर ग्रोवर- तुमने सर्वे खरीदा... महापौर ने कहा- करेंगे कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने दर्ज की एनसीआर
अब अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ NCR (Non-Cognizable Report) दर्ज करवाई गई है. इस बारे में अभिषेक आनंद डीसीपी इंदौर ने बताया कि यह असंग अपराध है, इसलिए एनसीआर दर्ज की गई है. अब फरियादी इस मामले में न्यायालय जा सकता है और न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. इंदौर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे में लगातार छह साल से नंबर वन बना हुआ है. शहर 2023 के स्वच्छता सर्वे में भी 'देश के सबसे साफ शहर' के अपने खिताब को कायम रखने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें : इंदौर में एशिया कप के मैचों पर सट्टा लगाते 2 सटोरिए गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल बरामद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close