विज्ञापन

Swachh Survekshan 2025: कैसे नंबर 1 बनेगा इंदौर! लाखों रुपए खर्च हो गए, पब्लिक टॉयलेट देख हो जाएंगे दंग

Indore Cleanest City of India: इंदौर ने पहली बार देश के नंबर वन स्वच्छ शहर का अवॉर्ड 2017 में हासिल किया था. उसके बाद 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में भी इंदौर ने अपना स्थान टॉप पर बनाए रखा.

Swachh Survekshan 2025: कैसे नंबर 1 बनेगा इंदौर! लाखों रुपए खर्च हो गए, पब्लिक टॉयलेट देख हो जाएंगे दंग
Swachh Survekshan: इंदौर की ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहती है?

Swachh Survekshan Survey 2025: इंदौर (Indore) लगातार सफाइ के मामले में देशभर का अग्रणी शहर (Cleanest City of India) रहा है. इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) के लिए सभी शहरों में तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है, इंदौर में भी आठवीं बार नंबर 1 आने के लिए पूरा ज़ोर लगाया जा रहा है. अधिकारी लगातार जायज़ा ले रहे है ताकि कोई भी कमी दिखे तो उसे सुधार सकें. सर्वेक्षण में कई पैदानों पर अंक दिए जाते है, सबसे अधिक अंक मिलने वाले शहर को सबसे स्वच्छ शहर का ताज मिलता है. शहरों में सर्वेक्षण की टीम हर छोटी से छोटी चीज़ पर ध्यान देते है, इसमें पब्लिक यूटिलिटी भी एक महत्वपूर्ण पायदान होता है.

इस बार क्यों नाखुश दिख रही है जनता?

सात बार पहले स्थान पर रहें इंदौर ने लगातार हर सर्वेक्षण में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त किए पर इस वर्ष इंदौर की जनता कई कार्यों से नाखुश नज़र आ रही है. नगर निगम (Nagar Nigam Indore) ने नवीनीकरण के लिए पब्लिक टॉयलेट (Public Toilets) में लाखों रुपए खर्च किए थे पर ठेकेदारों के तरफ से काम पूरा नहीं किया गया.

Swachh Survekshan: इंदौर में ऐसा है पब्लिक टॉयलेट का हाल

Swachh Survekshan: इंदौर में ऐसा है पब्लिक टॉयलेट का हाल

वैसे कहने को शहर में तकरीबन 315 शौचालयों में काम पूरा हो चुका है पर नल से लेकर वाश बेसिन गायब हैं. अधिकारियों ने जांच की बात कही थी पर वो भी पूरी नहीं हो सकी. स्वच्छता सर्वेक्षण में पब्लिक यूटिलिटी के अंतर्गत भी अंक दिए जाते है,जो लापरवाही के कारण इस वर्ष इंदौर को अव्वल आने से रोक सकता है.

इंदौर के हरसिद्धि इलाके में एनडीटीवी ने वहां मौजूद यूरिनल्स और शौचालय का जायज़ा लिया और वहां मौजूद लोगों से बात की तब उन्होंने बताया की कई सालों से नल के साथ पानी भी गायब है. वहां लगाई गई पानी की टंकी सिर्फ देखने की रह गई है. आज तक उसमें पानी नहीं भरा गया.

Swachh Survekshan: इंदौर में ऐसा है पब्लिक टॉयलेट का हाल

Swachh Survekshan: इंदौर में ऐसा है पब्लिक टॉयलेट का हाल

Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां

नागरिकों ने यह भी आरोप लगाए की देर रात आसामजिक तत्व आते है और नल निकाल लेते है और गन्दगी फैला जाते है. सबसे बाड़ी समस्या यहाँ नल और पानी की बनी हुई है.

केयरटेकर शेख बताते है पिछले 1 साल से यहाँ पानी नहीं आया है. महिला शौचालय में ताला लग जाता है पर पुरुष प्रसाधन में गेट नहीं होने से उसे बंद नहीं कर पाते जिस वजह से असामाजिक तत्व आ जाते है और नुकसान पहुंचाते है. सुपरवाइजर से कई बार गेट की भी माँग की पर कोई एक्शन नहीं हुआ. रात को 11 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद कोई सुरक्षा नहीं हो पाती.

यह भी पढ़ें : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने MP के 6 और छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को किया पुरस्कृत

यह भी पढ़ें : 57वीं पुण्यतिथि: समाज व राष्ट्र निर्माण का दर्शन देने वाले अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल : CM मोहन

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600

यह भी पढ़ें : साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close