
MP News: रिटायर्ड वन अधिकारी के साथ हुई लूट की घटना का चौकी रिंगनोद थाना सदरपुर पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटे गए 60 हजार रुपये और घटना में उपयोग मोटरसाइकिल भी जब्त की है. दरअसल, 25 सितंबर को रिटायर्ड वन अधिकारी प्रहलाद सिंह से आरोपियों ने 60 हजार रुपये लूट ली थी.
पोस्ट ऑफिस से निकाले थे 60 हजार रुपये
रिंगनोद के रहने वाले रिटायर्ड वन अधिकारी प्रहलाद पोस्ट ऑफिस से 60 हजार रुपये निकालकर पैदल राजगढ़ बस स्टैंड पहुंचे थे, जहां वो बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां मोटरसाइकिल सवार आया वो प्रहलाद से बोला कि दादा मैं आपको जानता हूं. मैं नया पुरा में रहता हूं. और आपको रिंगनोद छोड़ दूंगा. ऐरोपी ये कहकर अपनी मोटरसाइकिल पर प्रहलाद सिंह को बैठा लिया. हालांकि कुछ दूर जाने के वाद आरोपी रास्ते में मोटरसाइकिल को रोक दिया और वो मोटरसाइकिल से उतर गया और पीछे से प्रहलाद के सिर पर पत्थर मार दिया. चोट लगने के कारण वो नीचे सड़क पर गिर गए, जिके बाद आरोपी रिटायर्ड वन अधिकारी के जेब से नगदी 60 हजार रुपये लूट कर मौके से फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की हुई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने 40-50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वहीं मुखबिर की सूचना पर आरोपी बिड़पाड़ा निवासी जाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से लूटे गए 60 हजार रुपये और बाइक को भी जब्त कर ली.
पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश हाथ जोड़ते हुए बोल रहा था कि लूट करना... चोरी करना महा पाप है. कमा के खाऊंगा. कानून का हाथ लंबा है.