विज्ञापन

Swamitva Yojana: एमपी के लोगों को बड़ा तोहफा, 1563000 से अधिक हितग्राहियों को मिला अपना संपत्ति कार्ड

Swamitva Yojana MP: आज प्रधानमंत्री मोदी एमपी के 15 लाख से अधिक हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. मुख्य कार्यक्रम सिवनी में आयोजित होगा, जिसमें सीएम मोहन यादव शामिल होंगे. आइए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं.

Swamitva Yojana: एमपी के लोगों को बड़ा तोहफा, 1563000 से अधिक हितग्राहियों को मिला अपना संपत्ति कार्ड
PM Modi in MP: मध्य प्रदेश में 15 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा संपत्ति कार्ड

Swamitva Yojana Cards: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निजी संपत्ति धारकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. शनिवार, 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों तोहफा देंगे. ये तोहफा पीएम मोदी स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana) के तहत मिलेगा, जिसमें हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड (Sampatti Card) वितरित किया जाएगा. ई-वितरण कार्यक्रम में संपत्ति कार्ड वितरित करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही, योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ पीएम मोदी वर्चुअल संवाद भी करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

जिले स्तर भी कार्यक्रमों का आयोजन

स्वामित्व योजना के संपत्ति वितरण का कार्यक्रम शनिवार को होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही, प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को कार्ड वितरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- Budget 2025 Date: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का सत्र, 8वीं बार आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, जानें-क्या होगा खास

क्या है स्वामित्व योजना 

स्वामित्व योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर (25 सितम्बर 2018 से पहले) निवासरत व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने की योजना है. यह योजना 07 जुलाई 2020 को शुरू हुई थी. अधिकार अभिलेखों का प्रयोग हितग्राहियों द्वारा बैंक से ऋण, संपत्ति को बंधक रखने के साथ संपत्ति को विक्रय करने में किया जा सकता है. प्रदेश में कुल आबादी क्षेत्रों में सर्वेक्षित निजी संपत्तियों की संख्या लगभग 45 लाख 60 हजार अनुमानित है, जिसमें से लगभग 39 लाख 63 हजार निजी संपत्तियों का काम पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें :- 8th Pay Commission: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे दोगुने पैसे! कैसे होगा आपको लाभ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close