
PM Dhan Dhaanya Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में करीब 76.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित दूध पाउडर संयंत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शनिवार को उद्घाटन किया. इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र के वर्चुअली शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य सहकारी संघों को पैक्स से जोड़े जाने को भी ऐतिहासिक बताया. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को दी गई इन सौगातों के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना कृषि विकास के क्षेत्र में नया अध्याय लिखेगी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' एवं ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' का शुभारंभ करते हुए ₹42,000 करोड़ से अधिक की कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात दी गई है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 11, 2025
इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने… pic.twitter.com/H6lWyw3d46
डेयरी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी : सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने इस संयंत्र के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी) के तहत स्थापित इकाई से प्रदेश के डेयरी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने गुजरे बरसों में गेहूं और सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लगातार बढ़ाया है जिससे सूबे के किसानों को फायदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए हाल ही में भावांतर भुगतान योजना पेश की है ताकि उन्हें उपज का सही दाम मिल सके.
यह भी पढ़ें : PM Dhan Dhaanya Yojana: किसानों को PM मोदी ने दी सौगात; धन-धान्य कृषि योजना व दलहन आत्मनिर्भर मिशन शुरू
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को दीपावली के पहले मिलेगी राशि; CM मोहन ने यहां से किया ऐलान
यह भी पढ़ें : GST Bachat Utsav: अशोकनगर में सिंधिया ने बताए GST बचत उत्सव के लाभ, कहा- प्रधानमंत्री का देश को तोहफा
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व; छठ की तैयारियां शुरू, भोपाल के इस इलाके में बन रहे हैं 51 कुंड