विज्ञापन

Budget 2025 Date: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का सत्र, 8वीं बार आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, जानें-क्या होगा खास

Budget 2025 Expectations: भारत का आम बजट पेश होने की काउंटडाउन शुरू हो गई है. पूरे देश की नजरें संसद के सत्र की ओर टिकी हुई है. सूत्रों की मानें, तो ये बजट आम लोगों के लिए कई सारी रिआयतें लेकर आ सकती हैं. इस साल का आम बजट खास इसलिए भी है क्योंकि 8वें वेतन आयोग को लेकर जानकारी भी सामने आने वाली है. चलिए आपको बजट सत्र की डेट और बजट में होने वाले बदलावों की अधिक जानकारी देते हैं. 

Budget 2025 Date: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का सत्र, 8वीं बार आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, जानें-क्या होगा खास
Budget 2025 Expectations: आम बजट से इन चीजों की लगाई जा रही है आस

Union Budget 2025 in India: भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रही है. कोरोना काल के बाद जहां कई देशों को संभलने में अभी तक भी वक्त लग रहा है, वहीं भारत एक मजबूत देश बनकर उभरा है. देश को अपना साल 2025 का आम बजट मिलने वाला है. जानकारी के अनुसार, संसद का बजट सत्र (Budget Session 2025) 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो भागों में चलेगा. भारत को अपना आम बजट 2025 (Budget 2025) 1 फरवरी को मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठवीं बार बजट पेश करेंगी. इस बजट में कई अच्छी खबर मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आने वाली है.

Latest and Breaking News on NDTV

31 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत

आम बजट को लेकर लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी प्रोविजनल कैलेंडर की मानें, तो आम बजट 2025 सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी. इसके बाद उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2025 के लिए संसद के दोनों सदनों की बैठक 31 जनवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक बुलाने को मंजूरी दे दी है." उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 31 जनवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा चैंबर में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

ऐसा होगा बजट सत्र 2025

साल 2025 के लिए बजट सत्र के पहले भाग में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नौ बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे, जबकि वित्त मंत्री सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी और यह 4 अप्रैल को समाप्त होगा. केंद्र में नई सरकार के गठन के कुछ सप्ताह बाद पिछले साल जुलाई में वित्त मंत्री सीतारमण ने अपना सातवां बजट पेश किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

सीतारमण ने तोड़ा मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले 2014 से 2017 के बीच पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री के रूप में काम किया था. वह मई से नवंबर 2014 तक वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री रहीं और फिर मई 2014 से सितंबर 2017 तक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहीं. इस प्रकार, लगातार छह बजट पेश करने का स्वर्गीय मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया और आठवीं बार वे बजट पेश करने वाली हैं.

इन बड़े बदलाव की उम्मीद

साल 2025 का आम बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खास बताया जा रहा है. इसमें टैक्स रिजीम में बदलाव होने की संभावना बताई जा रही है. बजट में मिडिल क्लास के लिए टैक्स में राहत देने के कदमों पर चर्चा हो रही है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत इंडिविजुअल्स के लिए छूट दी जा सकती है. साथ ही, कॉर्पोरेट टैक्स को भी आसान बनाने पर विचार है. TDS को भी आसान बनाया जा सकता है. फिलहाल, 15 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. इसमें छूट देने से शहरी इलाकों में डिमांड को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. सरकार लोगों को राहत देने के लिए टैक्स स्लैब में बदाव कर सकती है, जिससे ज्यादा लोगों को फायदा हो सके.

ये भी पढ़ें :- 8th Pay Commission: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे दोगुने पैसे! कैसे होगा आपको लाभ?

GDP में हो सकता है बदलाव

साल 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.4 फीसदी तक रहने का अनुमान है. यह पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 8.2 फीसदी ग्रोथ से बहुत कम मानी जा रही है. ऐसे में मोदी सरकार का खास ध्यान भारत की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और युवाओं के रोजगार को बढ़ावा देने की तरफ लगा हुआ है. 

ये भी पढ़ें :- Indore Flight Diverted: कोलकाता से इंदौर आ रही थी फ्लाइट, अहमदाबाद में किया गया लैंड... अगले दिन दोपहर 1.30 बजे तक भी नहीं भर सकी उड़ान 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close