विज्ञापन

PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

PM MITRA Park Dhar: प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज मध्यप्रदेश से बड़ी औद्योगिक शुरूआत हो रही है. "पीएम मित्र पार्क" से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगा तथा किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.

PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास
PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

PM Mitra Park Dhar MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में PM MITRA Park का भूमिपूजन तथा स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया. इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को 'पीएम मित्र पार्क' की सौगात दी है, जो मालवा-निमाड़ के कपास उत्पादक किसानों के लिए समृद्धि के नए द्वार खुलेगा." सीएम ने कहा कि "मध्यप्रदेश को ‘पीएम मित्र पार्क' की ऐतिहासिक सौगात मिली है. इस पार्क के माध्यम से मध्यप्रदेश टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में वैश्विक केन्द्र बनेगा."

ये सौगातें भी मिलीं

पीएम मोदी ने धार जिले के भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि "आज से 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो रही है. विकसित होते भारत में हमें मातृ और शिशु मृत्युदर को कम करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है."

PM मित्र पार्क क्यों हैं खास?

प्रधानमंत्री ने कहा कि "आज मध्यप्रदेश से बड़ी औद्योगिक शुरूआत हो रही है. "पीएम मित्र पार्क" से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी. किसान को उसकी उपज का सही मूल्य मिलेगा. आज देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास हुआ है, मध्यप्रदेश को बधाई."

पीएम ने कहा कि "मध्य प्रदेश में महेश्वरी वस्त्रों की पुरानी परंपरा रही है. देवी अहिल्याबाई होलकर ने महेश्वरी साड़ी को नया आयाम दिया. PM MITRA Park के जरिए हम देवी अहिलाबाई की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं."
Latest and Breaking News on NDTV

यह पार्क प्रदेश के कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग को नई पहचान देगा, हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगा तथा किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.

'पीएम मित्र पार्क' से लगभग 3 लाख रोजगार सृजित होंगे. इसमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल होंगे. कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा. यह अवसर केवल रोजगार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक आर्थिक गतिविधियों को गति देगा और स्थानीय बाजारों से लेकर निर्यात तक नई संभावनाएँ पैदा करेगा.
Latest and Breaking News on NDTV

लगभग 2158 एकड़ में विकसित होने वाला पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां 20 MLD का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, पानी और बिजली की पुख्ता आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स जैसी व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं इसे केवल औद्योगिक क्षेत्र नहीं, बल्कि आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देती हैं.

स्वदेशी पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि "महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आज़ादी का माध्यम बनाया था, अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है. यह तब होगा जब हम अपने देश में बनी हुई हर चीज पर गर्व करेंगे. जब हम स्वदेशी खरीदते हैं, तब हमारा पैसा देश में ही रहता है, वही पैसा फिर देश के विकास के काम आता है. उसी पैसे से सड़कें बनती हैं, गांवों में स्कूल बनते हैं, गरीब विधवा माताओं को मदद मिलती है, प्राथमिक चिकित्सालय बनते हैं, वही पैसा गरीब कल्याण के काम आता है."

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech: धार से PM मोदी ने कहा- दिल की बात समझ लेता हूं जी... ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है

यह भी पढ़ें : 'पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान'; PM Modi ने MP के धार से कहा- पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर...

यह भी पढ़ें : Modi Sarkar Schemes: 11 स्कीम जिससे आम आदमी को मिली राहत, जानिए मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं

यह भी पढ़ें : Vishwakarma Puja 2025: विश्वकर्मा जयंती आज; अद्भुत शिल्पकारी, जानिए इस दिन का महत्व व पूजा विधि

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close