
Naxal Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ एक बार फिर से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है और दो नक्सली सुरक्षाबलों ने मार गिराए हैं. दोनों नक्सलियों के शव भी बरामद हो गए हैं, जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं. इनकी शिनाख्त की जा रही है. उनमें 303 रायफल, 01 नग बीजीएल लांचर और विस्पोटक शामिल है. इसके अलावा पुलिस की मनकेली इलाके में मुठभेड़ जारी है.
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही डीआरजी जवानों की टीम बीजापुर में दक्षिण-पश्चिमी इलाके के मनकेली गोरना के जंगलों की ओर निकली थी.
मुखबिर से मिली थी जानकारी
मनकेली-गोरना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. इसके बाद जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीआरपीएफ और अन्य बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फाइरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
1 घंटे तक चली मुठभेड़
करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी के बाद मौके से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए. बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों के शव जवान बीजापुर मुख्यालय ले आए हैं. बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में सुरक्षाबलों के लगातार अभियान से नक्सली संगठन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. माओवादी कमांडरों के आत्मसमर्पण, सक्रिय कैडरों की गिरफ्तारी और लगातार होने वाली हथियार जब्ती से उनका नेटवर्क कमजोर हुआ है.
हथियार डालने की घोषणा की
नक्सलियों ने मंगलवार (16 सितंबर) को अस्थाई तौर पर हथियारबंद संघर्ष रोकने की घोषणा की है. माओवादी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने मंगलवार को पर्चा जारी किया. उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार एक समिति गठित करे, ताकि वो वार्ता कर सकें. प्रवक्ता अभय ने एक ईमेल आईडी जारी कर सरकार से उस पर अपना विचार भेजने की बात भी कही है. साथ ही सरकार से एक महीने का सीजफायर करने का निवेदन भी किया है, जिससे वे अपने सभी नेतृत्व करने वाले साथियों से इस विषय पर चर्चा कर सकें.
ये भी पढ़ें- नक्सली अब बंदूक नहीं, राजनीति चाहते हैं ! जानें 5 बड़ी बातें जो पहली बार सामने आईं