
बरसात के दिनों में शिवपुरी में मगरमच्छ का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब रात के अंधेरे में मगरमच्छ धीरे से परिवार के बीच दस्तक देता है तो खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ शिवपुरी शहर के दो बत्ती चौराहे पर केवट मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार के साथ हुआ, जहां 8 फीट से भी ज्यादा लंबा मगरमच्छ अचानक रात के अंधेरे में घर में घुस गया. गनीमत रही कि इस पर पालतू कुत्ते की नजर पड़ गई और वह भौंकने लगा. कुत्ते की आवाज सुनकर घर के मालिक ने जब देखा तो हैरान रह गया.
शिवपुरी के केवट मोहल्ले में एक 8 फुट का मगरमच्छ घर में घुस आया, जिसने पालतू कुत्ते पर हमला किया. कुत्ते ने शोर मचाकर मालिक को सतर्क किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे गहरे पानी में छोड़ दिया.#ShivPuri | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/WiF3oWIHw2
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 17, 2025
बाद में मगरमच्छ ने भोंकते हुए कुत्ते पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता बहादुरी और फुर्ती दिखाते हुए उसके पड़ा रहा. मालिक ने इस बीच वन विभाग को सूचना दे दी और कुछ देर में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गहरे पानी में छोड़ दिया.
क्या बोला पीड़ित परिवारपरिवार के सदस्य मनोज केवट ने बताया कि रात का समय था और अचानक जब मगरमच्छ उनके घर में घुसा तो वह उससे अनजान थे. मगरमच्छ इसलिए हमलावर हो सकता था, क्योंकि उनके घर में ज्यादातर इलाका खुला है और रात के समय कई बार घर के सदस्य वॉशरूम इस्तेमाल करने बाहर आते हैं. ऐसे में हमारे घर में पालतू कुत्ता सतर्क हो गया और उसने शोर मचा दिया, वरना किसी की भी जान पर बन आ सकती थी.
ये भी पढ़ें- महिला ने दो बच्चों और पति को छोड़ की शादी, दूसरे पति ने पीट-पीटकर मार डाला