विज्ञापन

Kanker Accident: भानुप्रतापपुर में एक फर्जी विधायक की गाड़ी का कहर, बाइक और आसपास खड़े लोगों को रौंदा

जांच के दौरान आरोपी की गाड़ी की जांच में भारत के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ और "विधायक नरहरपुर" लिखा एक बोर्ड भी मिला. हालांकि, इस तरह की कोई विधानसभा कांकेर जिले में नहीं है और न यहां से कोई विधायक है, जबकि नरहरपुर एक ब्लॉक है, जो कि कांकेर विधानसभा के अंतर्गत आता है. जिसके वर्तमान विधायक आसाराम नेताम है.

Kanker Accident: भानुप्रतापपुर में एक फर्जी विधायक की गाड़ी का कहर, बाइक और आसपास खड़े लोगों को रौंदा

Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के बस स्टैंड पर एक कार, बाइक और लोगों की भीड़ में जा घुसी. इन दौरान आसपास के लोग सहम गए. कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि आरोपी चालक का नाम आकाश नायक है और वह संजय पारा का निवासी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि वह शराब के नशे में धुत था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार जब्त कर लिया.

गाड़ी से विधायक नरहरपुर" लिखा एक बोर्ड मिला

जांच के दौरान आरोपी की गाड़ी की जांच में भारत के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ और "विधायक नरहरपुर" लिखा एक बोर्ड भी मिला. हालांकि, इस तरह की कोई विधानसभा कांकेर जिले में नहीं है और न यहां से कोई विधायक है, जबकि नरहरपुर एक ब्लॉक है, जो कि कांकेर विधानसभा के अंतर्गत आता है. जिसके वर्तमान विधायक आसाराम नेताम है.

कार्रवाई की उठी मांग

आरोपी के गाड़ी से बोर्ड मिलने के बाद अब लोगों में चर्चा का बाजार बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग इस तरह के फर्जी बोर्ड बनाकर गलत काम कर रहे हैं. सरकारी रुतबा दिखाकर नियमों की अनदेखी करते हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close