विज्ञापन

धार में पीएम मोदी ने पहनी खास आदिवासी पगड़ी, क्या है इस सम्मान का मतलब ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बिल्कुल ही अलग और खास अंदाज में नजर आए. वे जब भैंसोला गांव पहुंचे, तो खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते दिखे. तब सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग खड़े थे, जिन्होंने तालियों और नारों से उनका जोरदार स्वागत किया.मंच पर पहुंचने के बाद, पीएम मोदी को केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने पारंपरिक पगड़ी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया.

धार में पीएम मोदी ने पहनी खास आदिवासी पगड़ी, क्या है इस सम्मान का मतलब ?

PM Modi InDhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बिल्कुल ही अलग और खास अंदाज में नजर आए. वे जब भैंसोला गांव पहुंचे, तो खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते दिखे. तब सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग खड़े थे, जिन्होंने तालियों और नारों से उनका जोरदार स्वागत किया.मंच पर पहुंचने के बाद, पीएम मोदी को केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने पारंपरिक पगड़ी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया. ये पगड़ी बेहद आकर्षक दिख रही है...जानकरों का कहना है कि ये पगड़ी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि आदिवासियों की संस्कृति, सम्मान और गौरव का प्रतीक है. इस रिपोर्ट में जानते हैं क्यों खास है ये पगड़ी?

पीएम मोदी को पहनाई गई आदिवासी पगड़ी

दरअसल यह पगड़ी धार और झाबुआ जैसे आदिवासी इलाकों में सर्वोच्च सम्मान का प्रतीक मानी जाती है. जब किसी खास मेहमान का स्वागत करना होता है, तो उन्हें यह पगड़ी पहनाई जाती है. इसका मतलब है कि मेजबान ने उन्हें अपने परिवार का सदस्य मान लिया है. इस पगड़ी में अक्सर लाल, सफेद और केसरिया रंग का इस्तेमाल होता है, जो वीरता, शांति और बलिदान को दर्शाते हैं. इन तीनों रंगों का मेल इस पगड़ी को खास बना देते हैं. यह पगड़ी आदिवासियों के जीवन का एक अटूट हिस्सा है और इसे पहनना उनके लिए गौरव की बात होती है.

खास मौकों पर ही पहनते हैं इसे आदिवासी

यह पगड़ी आदिवासियों के जीवन का एक अटूट हिस्सा है. इसे सिर्फ रोजमर्रा के पहनावे के तौर पर नहीं, बल्कि खास मौकों जैसे त्योहारों (भगोरिया), शादी-ब्याह या किसी बड़े आयोजन में पहना जाता है. इसे पहनने वाले लोग खुद को अपनी संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. पगड़ी पहनना उनके लिए गौरव की बात है और यह उनकी पहचान को दर्शाता है. जब उन्होंने प्रधानमंत्री को यही पगड़ी पहनाई, तो यह एक तरह से उनकी संस्कृति, सम्मान और विश्वास का तोहफा था. आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी को भगवान वाराह और मां दुर्गा की प्रतिमा भी भेंट की गई.

ये भी पढ़ें: सामान वही खरीदें, जिसमें हिंदुस्तानी का पसीना हो... दुकान के बाहर लगाएं स्वदेशी का बोर्ड- धार में बोले PM मोदी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close