विज्ञापन

नीमच को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, PM मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

Neemuch Zila MP : मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से लोगों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. पहले गंभीर मरीजों को उदयपुर या इंदौर भेजा जाता था.

नीमच को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, PM मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
नीमच को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, PM मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

MP News in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज नीमच (Neemuch) के लिए कई बड़े ऐलान किए. PM मोदी ने जिले में वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज (Virendra Kumar Saklecha Medical College ) का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Yadav), डिप्टी CM जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) और मंत्री निर्मला भूरिया (Nirmala Bhuria) भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि पतंजलि योग संस्थान अब नीमच के किसानों से औषधियां खरीदेगा. हाल ही में पतंजलि (Patanjali) और सरकार के बीच इस पर MOU के ज़रिए एक अहम समझौता हुआ है. इससे किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा.

जनता को मिली ये सौगात

मुख्यमंत्री ने नीमच से झालावाड़ तक एक नई फोरलेन सड़क बनाने की भी घोषणा की. इससे यात्रा आसान होगी और लोगों को सहूलियत मिलेगी. मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से लोगों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. पहले गंभीर मरीजों को उदयपुर या इंदौर भेजा जाता था. अब यह सुविधा नीमच में ही मिल सकेगी. इस कॉलेज से आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी.

ये भी पढ़ें : 

एक नाली के बगल में दूसरी नाली क्यों ? सवाल पर नगर पालिका ने दिया ये जवाब

कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आए. भीड़ जुटाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को भी बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें : 

45 लाख खर्च करने के बाद भी पार्क खस्ताहाल ! कहीं झूले खराब, कहीं फव्वारे बंद 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close