विज्ञापन

PM मोदी ने दी अमृत भारत स्टेशनों की सौगात, MP में 6 तो CG को मिले 5 रेलवे स्टेशन; "विष्णु-मोहन" ने ये कहा

PM Modi Bikaner Visit: बीकानेर से पीएम मोदी ने कहा "विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है. देश की सड़कें आधुनिक हों, रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है."

PM मोदी ने दी अमृत भारत स्टेशनों की सौगात, MP में 6 तो CG को मिले 5 रेलवे स्टेशन; "विष्णु-मोहन" ने ये कहा
PM Modi Bikaner Visit: अमृत भारत स्टेशन की सौगात

PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार 22 मई को देशभर के जिन 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, उनमें मध्यप्रदेश के छह और छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है. वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम में इस उद्घाटन समारोह के गवाह बने. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंबिकापुर से इस कार्यक्रम के साक्षी बने. आइए जानते हैं कहां कितने स्टेशन का पुनर्विकास हुआ.

मध्य प्रदेश में 6 स्टेशन बने आधुनिक

मध्यप्रदेश के 6 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक स्वरूप दिया गया है, इससे यात्रियों को नई तकनीक, अत्याधुनिक सुविधाएं और सुरक्षित व सहज यात्रा का अनुभव मिलेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के अंतर्गत मध्यप्रदेश में जिन स्टेशनों को पुनर्विकसित किया गया है, उनमें पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम और शाजापुर स्टेशन के अलावा कटनी, ओरछा, सिवनी और श्रीधाम स्टेशन शामिल हैं.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही राजधानी भोपाल स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में वंदे भारत और मेट्रो के कोच का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान सांसदों को अपने क्षेत्र में ट्रेनों और रेलवे की परियोजनाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज स्थिति बदली हुई है और केंद्र सरकार स्वयं पहल कर सुविधाएं प्रदान कर रही है. यादव ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने 1904 में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. उन्होंने कहा कि पहले लगता था कि उनकी यह भविष्यवाणी सही होगी कि नहीं होगी, लेकिन आज बदलते दौर में 'हम इसे साकार होते देख रहे हैं'. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भी आज प्रधानमंत्री के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ रहा है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आतंकवादियों की मंशा इस जघन्य हत्याकांड के जरिए देश के सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट रहा.

उन्होंने कहा कि एक समय था जब कश्मीर में कई विपक्षी नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को ऐसा सबक दिया गया कि आज सब ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद' बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरे देश ने एक स्वर में आवाज उठाई जो कि आजादी के बाद एक रिकॉर्ड बना. यादव ने इस अवसर पर देश की रक्षा में समर्पित भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया.

छत्तीसगढ़ को इन स्टेशनों की सौगात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं रेल मंत्री आपके नेतृत्व में अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर को पुनर्विकसित कर उन्हें अमृत स्टेशन के रूप में नई पहचान मिली है. रेल अवसंरचना को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप स्टेशनों को वास्तुकला के साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इनमें यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर का समावेश है. समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री का सहृदय अभिनंदन.

ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है. इन सभी स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इन स्टेशनों में भारतीय संस्कृति, विरासत और यात्री सुविधाओं का समावेश किया गया है.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, MP के ये रेलवे स्टेशन शामिल

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025: नौतपा इस दिन से इस तारीख तक! क्या करें क्या नहीं? सूर्य देव कैसे होंगे खुश, ये पेड़ लगाइए

यह भी पढ़ें : CJI BR Gavai: सीजेआई की यात्रा के दौरान अधिकारियों ने तोड़ा प्रोटोकॉल, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

यह भी पढ़ें : GT vs LSG: गुजरात vs लखनऊ का मुकाबला, अहमदाबाद में किसका चलेगा जादू, पिच रिपोर्ट से Live तक जानिए आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close