
Operation Sindoor: राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा किए एयरस्ट्राइक पर जमकर पाकिस्तान पर गरजे. पीएम ने कहा कि अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं.. गर्म सिंदूर बह रहा है.
PM मोदी ने दी अमृत भारत स्टेशनों की सौगात, MP में 6 तो CG को मिले 5 रेलवे स्टेशन; "विष्णु-मोहन" ने ये कहा
ये कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, उसकी अर्थव्यवस्था चुकाएगी.'
गौरतलब है 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान पहुंचे थे. बीकानेर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करने के बाद पलाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मंच से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कई बड़े बयान दिए.
पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, अब उसके सीने पर वार किया'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है.
अबूझमाड़ के बाद अब बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, DRG जवानों ने नक्सलियों को घेरा, एक माओवादी ढेर
प्रधानमंत्री ने कहा, 22 तारीख का बदला 22 मिनट में ले लिया
पीएम मोदी ने आगे कहा, '22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ. इसके बाद 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. हमने दुनिया को दिखाया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो उसका नतीजा क्या होता है.'
तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाक ने घुटने टेक दिए
प्रधानमंत्री ने कहा कि, देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए.
Sarpanchi On Contract: ठेके पर सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंच को बेच दी सरपंची, 5 फीसदी कट पर तय हुआ था एग्रीमेंट!
CM Visit: 'मैं नशे में हूं, इसलिए नहीं आ सकता', नोटिस मिला, तो PWD प्रभारी बोले- 'मैं पीता ही नहीं शराब'
पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो पाई पाई के लिए मोहताज होगा
प्रधानमंत्री ने आगे दो टूक कहा, 'अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा. सिंधु जल समझौते की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि उसे भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा. पहले उसे भारतीयों के खून से खेलना बंद करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-.'Indore Beggars: बैंक में 10 लाख और हर महीने मिलती है पेंशन 30,000, फिर भी बुजुर्ग से नॉमिनी ने किया किनारा