विज्ञापन

'एमपी की धरती लगातार उगल रही हीरा और सोना', खनिज नीलामी में अव्वल आने पर सीएम मोहन यादव ने जानिए क्या कहा?

Diamond and Gold in MP: मध्य प्रदेश खनिज नीलामी में अग्रणी रहा है. इसको लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यहां की धरती सोना से लेकर हीरा तक उगलती है.

'एमपी की धरती लगातार उगल रही हीरा और सोना', खनिज नीलामी में अव्वल आने पर सीएम मोहन यादव ने जानिए क्या कहा?
भारत में खनिज नीलामी में पहले स्थान पर मध्य प्रदेश

Diamond Mines in MP: मध्य प्रदेश खनिज नीलामी (Minerals Auction) के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनकर उभरा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के नेतृत्व में राज्य ने 2022-23 में 29 खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. हाल ही में प्रदेश ने क्रिटिकल मिनरल्स (Critical Minerals) की नीलामी कर केंद्र सरकार की नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने का गौरव भी हासिल किया है. खनिज ब्लॉकों की सर्वाधिक नीलामी के लिए एमपी को भारत सरकार ने वर्ष 2022 और वर्ष 2025 में खनन मंत्रियों के सम्मेलन में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया है.

खनिज राजस्व में वृद्धि

वित्तीय वर्ष 2024-25 में एमपी ने खनिज राजस्व संग्रहण में पिछले वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए पहली बार 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 4,958 करोड़ रुपये था. अब तक प्रदेश ने कुल 103 खनिज ब्लॉकों की सफल नीलामी की है, जिससे भविष्य में एक लाख 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक राजस्व मिलने की संभावना है.

क्रिटिकल एवं स्ट्रैटेजिक मिनरल्स में आगे

खनिज विभाग ने ग्रेफाइट, रॉक फॉस्फेट, गोल्ड, मैंगनीज और कॉपर सहित कई खनिज ब्लॉकों की नीलामी की है. हाल ही में जबलपुर और कटनी जिलों में सोने की खोज की गई है. वहीं, पन्ना और छतरपुर में हीरे के विशाल भंडार प्रमाणित हुए हैं. बालाघाट की मलाजखण्ड तांबा खदान देश की सबसे बड़ी तांबा खदान है, जबकि पन्ना की मझगवां हीरा खदान देश की एकमात्र सक्रिय हीरा खदा'जिन्हें कुर्सी छिनने का डर, वही कर रहे विरोध', संविधान संशोधन बिल पर बोले सिंधियान है.

बहुमूल्य खनिजों में नित नई उपलब्धियां

हीरा (डायमंड): एमपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां पन्ना जिले की मझगवां हीरा खदान से प्रतिवर्ष एक लाख कैरेट हीरा उत्पादन होता है. इसके अलावा, छतरपुर स्थित बंदर हीरा ब्लॉक में 34.2 मिलियन कैरेट हीरे का अनुमानित भंडार मिला है. कटनी में 23 अगस्त 2025 को होने वाले खनन सम्मेलन में औद्योगिक विकास पर विशेष रूप से विचार किया जायेगा.

सोना (गोल्ड): प्रदेश के सिंगरौली और कटनी जिलों में कुल पांच स्वर्ण ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है, जिनमें 7.87 मिलियन टन अयस्क भंडार उपलब्ध है. जबलपुर के सिहोरा और कटनी के स्लीमनाबाद क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सोने की उपलब्धता के संकेत मिले हैं. जबलपुर जिले में 100 हेक्टेयर क्षेत्र में लाखों टन स्वर्ण अयस्क मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें :- 'माखनचोर' नहीं थे भगवान श्रीकृष्ण ! CM मोहन यादव ने कहा- ये गलत टैग, चलाएंगे जनचेतना अभियान

एमपी का औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका - सीएम यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमपी खनन और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरा है. खनिजों की प्रचुरता और राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के कारण एमपी देश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. खनन क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है.

ये भी पढ़ें :- 'जिन्हें कुर्सी छिनने का डर, वही कर रहे विरोध', संविधान संशोधन बिल पर बोले सिंधिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close