विज्ञापन

Nautapa 2025: नौतपा इस दिन से इस तारीख तक! क्या करें क्या नहीं? सूर्य देव कैसे होंगे खुश, ये पेड़ लगाइए

Nautapa 2025: हिन्दू धर्म में इस दौरान सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्व बताया गया है. जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो अगले 9 दिन तक तापमान चरम पर रहता है. आइए जानते हैं इस साल कब से कब तक रहेगा नौतपा.

Nautapa 2025: नौतपा इस दिन से इस तारीख तक! क्या करें क्या नहीं? सूर्य देव कैसे होंगे खुश, ये पेड़ लगाइए
Nautapa 2025: नौतपा 2025

Nautapa 2025: नौतपा (Nautapa) के दौरान सूर्यदेव अपने उग्र रूप में होते हैं, जिससे धरती पर गर्मी बढ़ जाती है, लेकिन यह समय आध्यात्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी खास है. सूर्य हड्डियों, हृदय, पिता, आत्मा, सरकार का कारक ग्रह है.  नौतपा के दौरान पिता के चरण स्पर्श करने और उनकी सेवा करने से सूर्य देव खुश होते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो अगले 9 दिन तक तापमान चरम पर रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कब से कब तक इस बार नौतपा रहेगा और इस दौरान आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं?

कब से कब तक है नौतपा? Nautapa 2025 Dates

इस साल 25 मई को सूर्य देव चन्द्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रातः 9 बजकर 32 मिनट पर प्रवेश करेंगे. जिससे नौतपा (तपन काल) प्रारम्भ हो जायेगा, जो अगले नौ दिनों तक चलेगा. वहीं सूर्य देव 8 जून तक 1 बजकर 4 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. इसके बाद 8 जून को सूर्य देव मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जायेंगे और फिर 15 जून को मिथुन राशि में.

इस दौरान कुछ खास पौधों को लगाना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि ये पौधे न सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. इन पौधों को लगाने से आर्थिक स्थिरता, स्वास्थ्य लाभ और पारिवारिक सौहार्द में वृद्धि होती है. साथ ही, ये पौधे घर को ठंडक प्रदान करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर वास्तु दोषों को कम करने में मदद करते हैं.

नौतपा के दौरान पिता के चरण स्पर्श करने और उनकी सेवा करने से सूर्य देव खुश होते हैं. वहीं, आपने अगर अपने पिता का अपमान किया है और उनका तिरस्कार किया है, तो उनसे क्षमा याचना करनी चाहिए.

नौतपा में क्या करें क्या नहीं? What to Do and What Not to Do During Nautapa 2025

  • विवाह जैसे मांगलिक कार्य या फिर यात्रा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
  • नौतपा में आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना फायदेमंद माना जाता है. 
  • सूरज की तेज किरणों से बचने के लिए आप पानी खूब पिएं और दही, छाछ और लस्सी का भी सेवन करें.
  • गुड़, घी, सोना, तांबा, गेहूं, लाल कपड़ा गरीबों को दान करने से सूर्यदेव खुश होते हैं.
  • इसके अलावा नौतपा के दौरान अगर कोई आपके दरवाजे कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ वापस न जानें दें. कुछ न कुछ अपने सामर्थ्य अनुसार जरूर दान करिए, इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है.
  • हाथ और पैर में मेहंदी लगाएं, क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होने से तेज गर्मी से राहत मिलती है.
  • रविवार का व्रत सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कर सकते हैं.
ज्येष्ठ मास की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में नौतपा का समय विशेष महत्व रखता है, जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. इस साल 25 मई को सुबह 3:27 बजे सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक रहेंगे. इस दौरान 15 दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नौतपा में कुछ खास पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं? आइए जानते हैं इन शुभ पौधों के बारे में.

पीपल का पेड़ : पीपल को बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णु, ब्रह्मा और शिव का वास होता है. नौतपा में पीपल लगाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

शमी का पौधा : शमी को सूर्यदेव का प्रतीक माना जाता है. इसे लगाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और जीवन की परेशानियां कम होती हैं.

तुलसी का पौधा : सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसे घर में लगाने और इसकी पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

आंवला का पेड़ : आंवला में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसे लगाने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

इसके अलावा, नौतपा में नीम, बिल्वपत्र, केला, बरगद, अशोक, इमली और आम के पेड़ लगाने से भी पापों से मुक्ति मिलती है, जिससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं. ये पौधे न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखते हैं.

यह भी पढ़ें : GT vs LSG: गुजरात vs लखनऊ का मुकाबला, अहमदाबाद में किसका चलेगा जादू, पिच रिपोर्ट से Live तक जानिए आंकड़े

यह भी पढ़ें : Coconut Water: गर्मियों में करें 'अमृत' का सेवन! नारियल पानी पीने के फायदे हजार, इन रोगों का रामबाण इलाज

यह भी पढ़ें : Poppy Seeds: गर्मियों में अमृत से कम नहीं खसखस! ठंडक, ताकत और ताजगी देने से लेकर पोषक तत्वों का है खजाना

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: MP में 10 लाख नए PM आवास! प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में ये हैं स्पेशल फोकस ग्रुप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close