PM Kisan Yojana 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 21st Installment) का इंतजार समाप्त हो गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "प्रिय किसान बहनों और भाइयों नमस्कार, आपके लिए एक शुभ समाचार, हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 19 नवंबर बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे किसान भाइयों और बहनों के खाते में, किसान सम्मान निधि की राशि डालेंगे. 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ की राशि अंतरित की जाएगी. इसके पहले प्राकृतिक आपदा से पीड़ित राज्यों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में पहले ही राशि अंतरित की जा चुकी है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री, आपको संबोधित भी करेंगे और यह दिन, प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मेरी आपसे अपील है हमारे प्रधानमंत्री को सुनने और राशि के अंतरण को प्रत्यक्ष रूप से देखने, आप प्रत्यक्ष रूप से जरूर जुडि़ए. कृषि विज्ञान केंद्रों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में या जिला स्तरीय कार्यक्रम में, अपने पंचायत में होने वाले कार्यक्रम में, मंडियों के कार्यक्रम में, किसान समृद्धि के कार्यक्रमों में, कृषि विश्वविद्यालयों के कार्यक्रमों में, कहीं न कहीं आप जरूर भाग लीजिए. यह दिन अन्न दाताओं के सम्मान का दिन है, आइए इस उत्सव में आप भी भाग लीजिए, बहुत-बहुत धन्यवाद."
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ji
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 18, 2025
19 नवम्बर 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप सीधे कार्यक्रम से जुड़े।https://t.co/FZC9A89Hh5#AgriGoI#PMKisan#PMKisan21stInstallment pic.twitter.com/UGAlLRoxR5
किसे नहीं मिलेगी किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Next Installment) का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों किसानों को लेकर सरकार ने किस्त जारी करने की ऑफिशियल डेट (PM Kisan Yojana 21st Installment Date) कंफर्म कर दी है. ऐसे में आपको किसान योजना से जुड़ी हर अपडेट पता होनी चाहिए. चलिए जानते हैं किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan Nidhi Yojana 21st Installment Update) कब आएगी? आपके खाते में 2000 रुपये आएंगे या नहीं? किन किसानों को इसका फायदा मिलेगा और किन्हें अगली किस्त से वंचित होना पड़ सकता है.
19 नवंबर को मिलेगा पैसा
19 नवंबर बुधवार को किस्त जारी हो रही है. इस बार कुल 18000 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे 9 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा.
इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
हालांकि सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन किसानों के डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं हैं, उन्हें इस बार अगली किस्त (PM Kisan Next Installment) का पैसा नहीं मिलेगा. अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं है, आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है या आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज (भू-सत्यापन) पूरे नहीं हैं, तो आपके खाते में यह 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी.
सरकार ने किसानों को चेतावनी दी है कि फर्जी वेबसाइट या ऐप्स से सावधान रहें जो जल्दी पैसा दिलाने का दावा करते हैं.PM-Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट सिर्फ pmkisan.gov.in है.कभी भी किसी को अपना OTP, बैंक डिटेल या आधार नंबर न दें.पीएम किसान योजना की लेटेस्ट अपडेट (PM Kisan Latest Update) पर भी नजर बनाएं रखें.
21वीं किस्त के 2000 रुपये पाने के लिए अभी करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि 19 नवंबर को बिना किसी परेशानी के आपके खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Installment) के 2000 रुपये पहुंचें, तो इन जरूरी काम को तुरंत पूरा कर लें.
- e-KYC पूरी करें.
- आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें.
- बैंक डिटेल्स में IFSC कोड और नाम सही चेक करें
- डीबीटी ऑप्शन ऑन रखें.
- अटके हुए जमीनी विवाद सुलझाएं.
- पीएम किसान की बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें.
- मोबाइल नंबर अपडेट रखें.
PM Kisan बेनिफिशरी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
अगर आपका नाम पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी लिस्ट (PM Kisan yojana beneficiary list) में है तभी आपको अगली किस्त (pm kisan kist) का लाभ मिल पाएगा. इसलिए यह चेक कर लें कि आपका नाम इस बार लिस्ट में है या नहीं? यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता दे रहे हैं.
- पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- वहां ‘Farmer Corner' में ‘Beneficiary List' पर क्लिक करें.
- इसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम डालें.
- अब ‘Get Report' पर क्लिक करके चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Instalment) कल यानी बुधवार को आने वाली है. अगर आपने अब तक e-KYC, आधार लिंकिंग या बैंक डिटेल अपडेट नहीं की है तो अभी ये काम पूरी कर लें ताकि अगली किस्त बिना किसी देरी के आपके खाते में पहुंचे.
पीएम किसान 21वीं किस्त का पैसा न आए तो कैसे करें शिकायत?
अगर आपके खाते में किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये नहीं आते हैं, तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं या pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: अन्नदाताओं को दिवाली पर नहीं मिली खुशखबरी; किन किसानों 2-2 हजार रुपये मिलेंगे
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में गए 1857 करोड़ रुपये; CM मोहन ने सिवनी से दी ये सौगातें
यह भी पढ़ें : SIR Process: इस बीएलओ ने SIR का 100% काम किया पूरा; मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : Dirty Politics: शराब की बोतल को लेकर बवाल; BJP नेता और पुलिस का कथित ऑडियो वायरल