विज्ञापन

Dirty Politics: शराब की बोतल को लेकर बवाल; BJP नेता और पुलिस का कथित ऑडियो वायरल

Viral Audio: सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में कथित तौर पर: "शराब की बोतल को लेकर बातचीत, तीखी तकरार और दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद विपक्ष ने सवाल उठाए कि भाजपा के स्थानीय नेता आखिर पुलिस से इस तरह की मांगें क्यों कर रहे हैं."

Dirty Politics: शराब की बोतल को लेकर बवाल; BJP नेता और पुलिस का कथित ऑडियो वायरल
Dirty Politics: शराब की बोतल को लेकर बवाल; BJP नेता और पुलिस का कथित ऑडियो वायरल

Raisen News: रायसेन ज़िले में भाजपा संगठन और पुलिस विभाग के बीच एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला विवाद सामने आया है. सतलापुर मंडल के भाजपा मीडिया प्रभारी हरिओम साहू और दीवानगंज चौकी प्रभारी सुनील शर्मा के बीच कथित ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीति से लेकर पुलिस महकमे तक हलचल मच गई है. इस पूरे विवाद का केंद्र — शराब की एक बोतल है. कथित ऑडियो में दोनों के बीच तीखी बहस होती सुनाई देती है. आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शराब की बोतल उपलब्ध नहीं कराई, जिसके बाद नाराज़ मीडिया प्रभारी ने सीधे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी. अब राजनीतिक गलियारों में यह मामला अब “शराब बनाम सिस्टम” के रूप में तेज़ी से चर्चा में है.

विवाद की जड़ — एक बोतल और बढ़ता राजनीतिक दबाव

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंडल मीडिया प्रभारी हरिओम साहू और चौकी प्रभारी का पहले कोई बड़ा विवाद नहीं था. लेकिन कथित शराब की बोतल को लेकर हुई बातचीत ने माहौल गर्म कर दिया.

क्या हैं आरोप?

शिकायतकर्ता का आरोप है कि "चौकी प्रभारी ने उनका अपमान किया. शराब की बोतल देने से इनकार किया और पार्टी पदाधिकारी होने के बावजूद “हैसियत बताने” की कोशिश की गई. इसके बाद मीडिया प्रभारी ने चारों तरफ शिकायतें शुरू कर दीं—सीएम हेल्पलाइन, पुलिस कप्तान, और स्थानीय भाजपा नेताओं तक बात पहुँचा दी."

पुलिस का क्या कहना है?

NDTV से बात करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा कि “डर्टी पॉलिटिक्स… मुझे फंसाया जा रहा है.” NDTV को फोन पर दिए बयान में चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने बेहद सख़्त शब्दों में आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा: “स्थानीय नेता गंदी राजनीति कर रहे हैं. एक बोतल न देने पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैं क्यों किसी को शराब उपलब्ध कराऊँ? मैं पुलिस अधिकारी हूँ, किसी का निजी सेवक नहीं. मेरे खिलाफ हेल्पलाइन और कप्तान तक शिकायत पहुँचाना दबाव बनाने की रणनीति है.” उन्होंने साफ कहा कि शराब की बोतल न देने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और यह पुलिस की छवि खराब करने का प्रयास है.

बीजेपी पदाधिकारी का दावा

हरिओम साहू का दावा — “पुलिस ने किया अपमान, इसलिए की शिकायत” भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी हरिओम साहू ने बताया कि “चौकी प्रभारी ने मुझे जनता के बीच अपमानित किया. मैं पार्टी संगठन का पदाधिकारी हूँ, और मेरे साथ गलत व्यवहार हुआ. इसलिए मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की." साहू ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी “उनकी औकात बताने की कोशिश” कर रहे थे."

वायरल ऑडियो से गरमाई राजनीति

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में कथित तौर पर: "शराब की बोतल को लेकर बातचीत, तीखी तकरार और दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं. इसके बाद विपक्ष ने सवाल उठाए कि भाजपा के स्थानीय नेता आखिर पुलिस से इस तरह की मांगें क्यों कर रहे हैं."

विधायक से निकटता पर भी उठे सवाल — वायरल फोटो बना नया मुद्दा

भाजपा मीडिया प्रभारी हरिओम साहू की स्थानीय विधायक प्रभुराम चौधरी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. लोग खुले तौर पर सवाल पूछ रहे हैं: “क्या सांची विधानसभा में पुलिस पर ऐसे ही दबाव बनाया जाता है? क्या विधायक के करीबी नेता पुलिस का दुरुपयोग करते हैं? यह मामला अब भाजपा के अंदरूनी राजनीति तक पहुंच गया है."

कांग्रेस का तंज — “यही है भाजपा का चाल-चरित्र-चेहरा”

विदिशा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने NDTV से कहा: “भाजपा एक तरफ नशामुक्त प्रदेश की बात करती है, दूसरी तरफ उनके नेता पुलिस पर शराब की बोतल के लिए दबाव बनाते हैं. यह न सिर्फ अवैध है बल्कि पुलिस के मनोबल को गिराने वाला है. भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है. कांग्रेस ने इसे “अवैध वसूली और सत्ता का दुरुपयोग” बताया.

पुलिस विभाग की चुप्पी और जांच की मांग तेज

इस मामले में आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर लोग जोरदार जांच की मांग कर रहे हैं. अगर विभाग संज्ञान लेता है तो: वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच, दोनों पक्षों के बयान और शिकायत की सत्यता की पड़ताल हो सकती है.

 एक बोतल ने खोली कई परतें

रायसेन का यह मामला सिर्फ एक कथित शराब की बोतल तक नहीं— यह बताता है कि कैसे जमीनी राजनीति, पुलिस सिस्टम और सत्ता के स्थानीय समीकरण एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं. अब सवाल यह है— क्या यह मामला जांच तक पहुंचेगा? या फिर राजनीतिक दबाव और अंदरूनी समझौते इसे धुंध में मिला देंगे?

यह भी पढ़ें : Golden Dadi: 94 वर्षीय दादी का कमाल; एशियन चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल किए अपने नाम, ऐसी है सक्सेस स्टोरी

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खातों में गए 1857 करोड़ रुपये; CM मोहन ने सिवनी से दी ये सौगातें

यह भी पढ़ें : Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन ने तय की डेडलाइन

यह भी पढ़ें : Makhana Ki Kheti: अब MP में बिहार की तरह होगी मखाना की खेती; 4 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट लागू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close