PM Kisan 21st Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में लगभग 1:30 बजे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देशभर के 9 करोड़ किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए पीएम-किसान योजना की 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की 21वीं किस्त जारी करेंगे.
किसानों को 6 हजार की सालाना सहायता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रत्येक पात्र किसान परिवार को 6,000 रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई. अब तक, देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 20 किश्तों के माध्यम से 3.70 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है.
यह योजना तकनीकी और प्रक्रियागत प्रगति का लाभ उठाती है, ताकि अधिकतम लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के लाभ मिल सके. किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचा व्यापक पहुंच सुनिश्चित करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि देश के पात्र किसान इस योजना का लाभ निर्बाध रूप से उठा सकें. डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं के रणनीतिक समावेश ने न केवल बिचौलियों को समाप्त किया है, बल्कि दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने वाली एक सुव्यवस्थित वितरण प्रणाली का मार्ग भी प्रशस्त किया है. आधार और आधार-आधारित भुगतान इकोसिस्टम के उपयोग से योजना की प्रभावशीलता और भी बढ़ गई है, जिससे सुरक्षित और कुशल लेनदेन सुनिश्चित होते हैं.
किसे नहीं मिलेगी किस्त?
सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन किसानों के डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं हैं, उन्हें इस बार अगली किस्त (PM Kisan Next Installment) का पैसा नहीं मिलेगा. अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं है, आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है या आपकी जमीन से जुड़े दस्तावेज (भू-सत्यापन) पूरे नहीं हैं, तो आपके खाते में यह 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी. इसके अलावा जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट(PM Kisan beneficiary list) में नहीं है या जिन्होंने डीबीटी यानी Direct Benefit Transfer को ऑन नहीं किया है, उनका ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है. सरकार ने किसानों को चेतावनी दी है कि फर्जी वेबसाइट या ऐप्स से सावधान रहें जो जल्दी पैसा दिलाने का दावा करते हैं.PM-Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट सिर्फ pmkisan.gov.in है.कभी भी किसी को अपना OTP, बैंक डिटेल या आधार नंबर न दें.पीएम किसान योजना की लेटेस्ट अपडेट (PM Kisan Latest Update) पर भी नजर बनाएं रखें.
21वीं किस्त के 2000 रुपये पाने के लिए अभी करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि 19 नवंबर को बिना किसी परेशानी के आपके खाते में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Installment) के 2000 रुपये पहुंचें, तो इन जरूरी काम को तुरंत पूरा कर लें.
- e-KYC पूरी करें.
- आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें.
- बैंक डिटेल्स में IFSC कोड और नाम सही चेक करें
- डीबीटी ऑप्शन ऑन रखें.
- अटके हुए जमीनी विवाद सुलझाएं.
- पीएम किसान की बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें.
- मोबाइल नंबर अपडेट रखें.
PM Kisan बेनिफिशरी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
अगर आपका नाम पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी लिस्ट (PM Kisan yojana beneficiary list) में है तभी आपको अगली किस्त (pm kisan kist) का लाभ मिल पाएगा. इसलिए यह चेक कर लें कि आपका नाम इस बार लिस्ट में है या नहीं? यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता दे रहे हैं.
- पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- वहां ‘Farmer Corner' में ‘Beneficiary List' पर क्लिक करें.
- इसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम डालें.
- अब ‘Get Report' पर क्लिक करके चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त (PM Kisan 21st Instalment) कल यानी बुधवार को आने वाली है. अगर आपने अब तक e-KYC, आधार लिंकिंग या बैंक डिटेल अपडेट नहीं की है तो अभी ये काम पूरी कर लें ताकि अगली किस्त बिना किसी देरी के आपके खाते में पहुंचे.
पीएम किसान 21वीं किस्त का पैसा न आए तो कैसे करें शिकायत?
अगर आपके खाते में किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये नहीं आते हैं, तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं या pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: किसान उत्सव; PM मोदी द्वारा 9 करोड़ अन्नदाताओं को 21वीं किस्त; ऐसे चेक करें स्टेटस
यह भी पढ़ें : Child Pornography: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर MP में साइबर एजेंसियों का बड़ा एक्शन; यहां कर सकते हैं शिकायत
यह भी पढ़ें : Indore Crime: इंदौर फिर शर्मसार; महिला खिलाड़ी से बस में छेड़छाड़, ड्राइवर और क्लीनर फरार
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मिशन वात्सल्य की ये योजना जारी रहेगी; इन नियमों में हुआ बदलाव, जानिए मोहन कैबिनेट के फैसले