
PM Awas Yojana Urban 2.0: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को CM हाउस से नगर पालिका नीमच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अफोर्डेबल हाऊसिंग प्रोजेक्ट के तहत निर्मित आवासों की सुंदर कॉलोनी का वर्चुअल लोकार्पण कर हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां 348 परिवारों को गृह प्रवेश कराया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नए घर के लाभार्थियों से संवाद कर सभी को धनतेरस के दिन मिले नये आवास और पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं भी दीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अपना घर हर किसी का सपना होता है. अपने घर की खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं होता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 4 करोड़ से अधिक लोगों को उनका मकान बनाकर दिया है. प्रधानमंत्री का खुद का कोई घर नहीं है, लेकिन देश के सभी नागरिकों को मकान देना उन्होंने अपना लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नीमच के 348 परिवार अपने सालों पुराने सपने को हकीकत में बदलते देख रहे हैं. यह दिवाली उनके जीवन की सबसे सुंदर दीपावली बनकर आई है, क्योंकि इस बार सभी अपने घर में में दिवाली मनाएंगे.
"पूरा हुआ अपने घर का सपना"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 18, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित, समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #नीमच जिले में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित घरों का लोकार्पण कर हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर… pic.twitter.com/Nmr8a97L10
हम 10 लाख आवास बनाएंगे : सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि जब गरीब का घर रोशन होता है, तभी देश में सच्ची दीपावली होती है. आज मध्यप्रदेश इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. लक्ष्मी-गणेश की कृपा से मध्यप्रदेश जन-कल्याण और विकास की दीपावली मना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी नीयत साफ है, हमारी नीतियां गरीबों को सशक्त करने की हैं एक दौर वो भी था जब गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनती थीं, लेकिन उनका लाभ कई पुश्तों के बाद भी गरीब को नहीं मिल पाता था. प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हितग्राहियों को छत ही नहीं, स्वाभिमान और सुरक्षा दोनों मिली है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 योजना के तहत हम 10 लाख आवास बनाएंगे. हम इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पीएम आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है. नीमच तो हमेशा से ही इस मामले में अव्वल रहा है.
गरीब का घर रोशन हो, तभी सच्चे अर्थों में दीपावली है...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 18, 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत आज नीमच में EWS, LIG और MIG आवासों का भोपाल निवास से वर्चुअली लोकार्पण किया और हितग्राहियों से संवाद कर सभी 348 परिवारों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं दीं।#PMAYUrban pic.twitter.com/Ol7uAPeqkk
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यहां चमचमाती सड़कें, व्यवस्थित नालियां, ओवरहेड टैंक और सीवरेज पंपिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है. स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा के लिए गेट और बाउंड्री वॉल बनाई गई हैं. बच्चों के खेलने के लिए पार्क की स्थापना की गई है. कैंपस में हेल्थ केयर सेंटर (प्राथमिक उपचार केन्द्र), बस स्टॉप, फायर सुविधा भी है. यहां स्कूल बनाने के लिए भूमि भी आरक्षित की गई है. यानी हर ज़रूरत का पूरा ध्यान रखा गया है. यह समेकित परियोजना एक सच्चे मायनों में सम्मानजनक जीवन और बेहतर भविष्य की नींव रखती है.
पीएम आवास योजना में प्रदेश के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश में हर गरीब के पास पक्का मकान हो. प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से शहरी गरीबों को पक्के घर देने की दिशा में मिशन मोड पर काम जारी है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत अब तक 49 लाख से अधिक परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है. 40 लाख से अधिक ग्रामीण और 8 लाख से अधिक शहरी परिवारों को अपनी छत मिली है. हमारे गांव और शहर दोनों एक साथ मुस्कुरा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमच में बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा और हवाई सेवाओं से भी जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नीमच की भादवा माता मध्यप्रदेश की वैष्णो देवी हैं. भादवा माता मंदिर के विकास के लिए भी सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
लाडली बहनों को 250 अलग से
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी बहनें हमारा मान हैं. बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि पहुंच गई है, भाईदूज से 250 रुपये अलग से दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाइयों को भी हमने भावांतर योजना का उपहार दिया है. अब हमारी सरकार कोदो-कुटकी का उपार्जन भी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश दीयों की दिवाली भी मना रहा है और दिलों की दिवाली भी मना रहा है. आज दोहरी खुशी का मौका है, त्यौहार की खुशी के साथ-साथ अपने घर का सपना साकार हुआ है. मुख्यमंत्री ने नव गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने किसानों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, अब इस काम के लिए मिलेगी 90% सब्सिडी
यह भी पढ़ें : Indore News: धनतेरस पर किराना व्यापारी बने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नंदानगर की पुश्तैनी दुकान पर तौला सामान
यह भी पढ़ें : Diwali Skin Care Tips: खुशियों के साथ त्वचा की सेहत भी रहे बरकरार; AIIMS भोपाल की दीपावली स्किन केयर टिप्स