विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

बाइक से आए लुटेरे और चाकू की नोंक पर लूट लिया पेट्रोल पंप, घटना की सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल

लूट की इस घटना में पंप का एक कर्मचारी घायल भी हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

बाइक से आए लुटेरे और चाकू की नोंक पर लूट लिया पेट्रोल पंप, घटना की सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल
बाइक से आए लूटरों ने लूटा पेट्रोल पंप

Dhar News: धार के महू किशनगंज थाना क्षेत्र के मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Mumbai National Highway) के ग्राम चौपाटी पर स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से बीती रात एक अनोखी वारदात सामने आई. बाईक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर पूरा पेट्रोल पंप ही लूट लिया. पहले वहां के कर्मचारी पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया. बदमाशों ने 70 हजार नकदी भी लूट की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh News: मैहर में चेचक से दो बच्चों की हुई मौत, कई गांवों में फैली बीमारी

अज्ञात बदमाशों ने लूटा पंप

बीती रात अज्ञात बदमाश बाईक पर सवार होकर आए. पहले लॉकर के बाहर सो रहे पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर चाकू से हमला किया. पेट्रोल कर्मचारी और बदमाशों के बीच काफी संघर्ष चलता रहा. अज्ञात बदमाश लॉकर की चाबी छीनने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे थे. वहीं पंप के अन्य कर्मचारी भी घटना देखकर मौके पर पहुंच गए. अज्ञात बदमाश लॉकर से 70 हजार रुपए नगदी ले जाने में सफल हुए.

एक कर्मचारी हुआ घायल 

लूट की इस घटना में पंप का एक कर्मचारी घायल भी हुआ है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

पेट्रोल पंप के मालिक ने लूट की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. एक बदमाश के हाथ में चाकू था जिसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. बदमाश लॉकार में रखे करीब 70 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए. सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :- आतंक का दूसरा नाम खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पुलिस और सुरक्षाबलों ने डाला डेरा, खोला नया कैंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close