)
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने बुधवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट एक बार फिर से बढ़ गए हैं. यहां पेट्रोल के दाम 0.25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.22 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. यहां पेट्रोल और डीजल 0.47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम
मध्य प्रदेश में बुधवार को पेट्रोल 109.95 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि यहां डीजल की कीमत 95.11 रुपए प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. यहां मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत प्रति लीटर 60 पैसे कम हुई थी. वहीं, अब बुधवार को इतने ही पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 103.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
छत्तीसगढ़ के शहरों में कहां घटे और बढ़े भाव
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.35 रुपए प्रति लीटर, बिलासपुर में पेट्रोल 103.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.02 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 102.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.77 रुपए प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.54 रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 103.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.29 रुपए प्रति लीटर,सरगुजा में पेट्रोल 103.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.59 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिकेगा.
मध्यप्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम
भोपाल में पेट्रोल 108.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.99 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 108.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.67 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.77 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.79 रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर की कीमत तय की गई है.
ये भी पढ़ें MP में पांच और छत्तीसगढ़ में एक उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित