
Madhya Pradesh Hindi News: शिवपुरी शहर की करौंदी कॉलोनी में मंगलवार रात एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया, जिसे देखकर कॉलोनी के रहवासियों में हड़कंप मच गया. वहीं, कुछ लोगों ने इस खतरनाक स्थिति को हल्के में लेते हुए मगरमच्छ के साथ खेलना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो सेल्फी लेने के लिए इस गोद में उठा लिया और इसकी पीठ थपथपाई. सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और मगरमच्छ को लेकर पानी में छोड़ा, लेकिन स्थानीय लोगों की नादानी उनकी जान का जोखिम बन सकती थी.
शिवपुरी जिले में बारिश के दिनों में अक्सर मगरमच्छ गांवों और सड़कों पर घूमते दिख जाते हैं. इसकी वजह साफ है कि यहां मौजूद चांदपाठा झील में हजारों की संख्या में मगरमच्छ हैं. बरसात के दिनों में ये शहर, गांव, कस्बे और कॉलोनी में पहुंच जाते हैं. इनकी वजह से स्थानीय लोगों में कई बार हड़कंप जैसी स्थिति बन जाती है.
इतना ही नहीं, कभी-कभी तो 15- 15 फुट लंबे बड़े-बड़े मगरमच्छ भी इलाके में डेरा डाल लेते हैं. ऐसे में इस तरह की तस्वीरों के लिए इन खतरनाक मगरमच्छों के साथ स्थानीय लोगों का खेलना उनकी जान के साथ बड़ा जोखिम हो सकता है.
प्रशासन ने जारी कर दी है चेतावनी
वन मंडल प्रशासन ने साफ चेतावनी जारी की है कि शिवपुरी की चांदपाठा झील शहर के निकट है. ऐसे में अगर मगरमच्छ किसी भी तरह से सड़क पर या घरों के आसपास दिखाई देते हैं तो उनसे सावधान रहें. लोग इस तरह की सेल्फी और लापरवाही करते हुए जंगली जानवरों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढें- गजपल्ला वॉटरफॉल में महविश की डूबकर मौत, गहराई मापने 50 फीट ऊंचे पहाड़ से लगाई थी छलांग