विज्ञापन
Story ProgressBack

पेट लवर्स बनाम नगर निगम... कुत्तों के आतंक से परेशान भोपाल लेकिन कैसे निकलेगा हल?

Dog Terror in Bhopal : भोपाल के लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. लेकिन इसका समाधान कैसे निकलेगा क्योंकि कुत्तों को लेकर नगर निगम और पेट लवर्स अब आमने-सामने आ चुके हैं.

पेट लवर्स बनाम नगर निगम... कुत्तों के आतंक से परेशान भोपाल लेकिन कैसे निकलेगा हल?
भोपाल में बढ़ता जा रहा कुत्तों का आतंक

Bhopal News: राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निगम दावा तो करता है कि आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन प्रयास पूरी तरह असफल हो जाते हैं जब राजधानी में आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए यह लड़ाई सिर्फ़ पेट लवर्स और नगर निगम के बीच नजर आती है. आए दिन पेट लवर्स और नगर निगम की कहासुनी के वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ उसमें पार्षद सभी हदें पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखिए यह रिपोर्ट...

ये भोपाल नगर निगम के पार्षद रवींद्र यति हैं. बीजेपी के जिला महामंत्री भी हैं. रवींद्र यति मामूली सी बात पर धमकी देते हुए कहते हैं, 'मैं संवैधानिक पद पर यहां खड़ा हूं. ये वीडियो बनाने वाला कौन है? मैं यहां का पार्षद हूं. तू यहां से निकल पाएगा क्या? तुझे इतना मारेंगे कि जिंदा नहीं बचेगा. पुलिस बुलाकर इसे गिरफ्तार करो. बाप का राज है क्या जो मेरा वीडियो बनाओगे.' दरअसल पार्षद पीपुल फॉर एनिमल के कार्यकर्ताओं पर भड़क रहे थे, जिनका कहना है कि उन्हें नगर निगम ने ही बुलाया था. जब वे वहां पहुंचे तो कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चों को लोगों ने नाली में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें : MP में एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर उड़ी पेपर लीक की अफवाह, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

'मेरे परिवार को मिल रही हैं धमकियां'

PFA की प्रेसिडेंट स्वाति कौरव ने कहा, 'हम वहां पर सिर्फ़ ये देखने गए थे कि अगर कुत्ते की नसबंदी हो चुकी है तो उसने बच्चे कैसे दिए. वहां अचानक से पार्षद आ गए और बहसबाजी करने लग गए. वह बुरी तरह धमका रहे हैं. आज अगर मुझे कुछ होता है या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी रवींद्र यति की होगी. मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कंप्लेंट को वापस लें लेकिन किसी भी नेता का इस तरह से दुर्व्यवहार हम क्यों बर्दाश्त करेंगे.'

'मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे'

एडवोकेट सौम्या जोशी सिंह ने कहा, 'एक ओर जहां हमारी एफ़आईआर दर्ज नहीं हो रही है. वहीं दूसरी तरफ़ कोई दूसरा व्यक्ति नगर निगम के काम में बाधा डालने को लेकर हमारी शिकायत थाने में करके आया है. हम इस पूरे मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे. जिस तरह से हमें धमकाया जा रहा है यह सही नहीं है. यह पूरी तरह से हैरेसमेंट है.'

यह भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट : करोड़ों खर्च कर बने CM संजीवनी क्लीनिक, मरीजों की नब्ज देखने वाला एक डॉक्टर तक नहीं

'कन्फ्यूजन के साथ शुरू हुआ मामला'

नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा, 'ये पूरा मामला कन्फ्यूजन के साथ शुरू हुआ है. नगर निगम के साथ ही नसबंदी हो रही है या नहीं पेट लवर देखने गए थे लेकिन शायद पार्षद वहां पर आए और उन्हें लगा कि वे कार्रवाई में बाधा बन रहे हैं इसलिए उन्होंने इस तरह के सवाल उठाए. हालांकि यह कोई बड़ा मामला नहीं है. तालमेल के साथ ही ठीक हो सकता है. आचरण किसी का भी सही होना बेहद ज़रूरी है.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
पेट लवर्स बनाम नगर निगम... कुत्तों के आतंक से परेशान भोपाल लेकिन कैसे निकलेगा हल?
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;