विज्ञापन

MP में ‘तख़्तापलट’ की कोशिश! पायल कुशवाहा कौन हैं, जिनके लिए BJP पार्षदों ने खड़ा किया सियासी तूफान? 

Payal Kushwaha: हरदा ज‍िले के सिराली नगर परिषद (Sirali Nagar Parishad) में BJP पार्षद मौजूदा अध्यक्ष अनीता अग्रवाल को हटाकर 23 वर्षीय छात्रा पायल कुशवाहा को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. राजनीतिक विज्ञान की छात्रा पायल सिराली की सबसे युवा नेता बन सकती हैं. आइए जानते हैं कौन हैं पायल कुशवाहा.

MP में ‘तख़्तापलट’ की कोशिश! पायल कुशवाहा कौन हैं, जिनके लिए BJP पार्षदों ने खड़ा किया सियासी तूफान? 

Payal Kushwaha Sirali Nagar Parishad: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की सिराली नगर परिषद में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. भाजपा पार्षद अपनी ही पार्टी की नगर परिषद अध्यक्ष का ‘तख़्तापलट' करने की कोशिश में हैं. अगर पार्षदों की कोशिश सफल होती है, तो पायल कुशवाहा के रूप में सिराली को सबसे कम उम्र की नगर परिषद अध्यक्ष मिल सकती है.

जिला कलेक्टर को इस्तीफा देने पहुंचे पार्षद

सिराली नगर परिषद के पार्षदों ने 24 सितंबर को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा से मुलाकात कर मौजूदा अध्यक्ष अनीता अग्रवाल को हटाने की मांग की थी. अब मामला अविश्वास प्रस्ताव तक पहुंच गया है. पार्षद 13 अक्टूबर को हरदा जिला कलेक्टर को इस्तीफा देने पहुंचे. पार्षद पायल कुशवाहा को अगला नगर परिषद अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- सिराली नगर परिषद के 13 पार्षद क्‍यों देना चाह रहे इस्‍तीफा? अध्यक्ष-पार्षदों में बढ़ा व‍िवाद 

Latest and Breaking News on NDTV

राजनीतिक विज्ञान की छात्रा हैं पायल कुशवाहा

पायल कुशवाहा खुद भी पार्षद हैं. साल 2022 में सिराली नगर परिषद के चुनाव हुए, तब महज 21 साल 45 दिन की उम्र में पायल निर्विरोध पार्षद चुनी गई थीं. वर्तमान में 23 वर्षीय पायल सिराली के शासकीय कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं. पायल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपनी बुआ के यहां रहकर नजरपुरा में की. कक्षा 8 से सिराली की शासकीय स्कूल में पढ़ाई की और कला संकाय से 12वीं पास की.

मां जनपद सदस्य, पिता भाजपा कार्यकर्ता

पायल कुशवाहा सिराली की राजनीति में भले ही नई हों, मगर उनकी रगों में ‘सियासी खून' दौड़ रहा है. उनकी माता सात साल तक जनपद सदस्य रही हैं, जबकि पिता भोलाराम कुशवाहा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. अगर पायल सिराली नगर परिषद की अध्यक्ष बनने में सफल होती हैं, तो राजनीति में माता-पिता से भी एक कदम आगे निकल जाएंगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

निर्विरोध जीतकर भाजपा में शामिल हुईं

सिराली नगर परिषद में कुल 15 वार्ड हैं. पायल ने वार्ड 9 से पार्षद का चुनाव लड़ा और निर्विरोध चुनी गईं. युवा नेतृत्व के सामने कोई उम्मीदवार मैदान में ही नहीं उतरा. इसके बाद पायल भाजपा में शामिल हो गईं. सिराली में भाजपा के दस और कांग्रेस के तीन पार्षद हैं. पायल को नगर परिषद अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस पार्षद भी भाजपा पार्षदों के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं. सभी पार्षद पायल कुशवाहा को नया अध्‍यक्ष चुनने के ल‍िए मौख‍िक सहमति दे चुके हैं. अनीता अग्रवाल का इस्‍तीफा होता है तो पायल नगर पर‍िषद अध्‍यक्ष पद की प्रमुख दावेदार होंगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कब लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव?

कांग्रेस विधायक डॉ. आर.के. दोगने के मुताबिक, सिराली नगर परिषद के 10 भाजपा और 3 कांग्रेस पार्षदों ने मौजूदा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया है. सभी पार्षदों ने हरदा जिला कलेक्टर से मुलाकात की, जिसके बाद कलेक्टर ने एडीएम पुरुषोत्तम कुमार को उनके हस्ताक्षर और उपस्थिति का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. सत्यापन पूरा होने के बाद प्रशासन अगली कानूनी कार्रवाई तय करेगा. 

यह भी पढ़ें- IAS Saumya Jha: बच्चों में AI से खत्म किया गणित का खौफ! एमपी के IPS की कलेक्टर बेटी का कमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close