
Bilaspur Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे के वक्त दो युवक कार में सवार थे. कार धधककर खाक गई. हालांकि गाड़ी में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक, नेवसा से पोड़ी जा रही कार सिल्ली मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई.
बिलासपुर में हादसे के बाद कार बनी आग का गोला, धधककर खाक
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इतना ही नहीं कुछ ही मिनटों में इंजन से धुआं निकला और कार में आग भड़क उठी. दोनों युवक समय रहते कार से बाहर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई.
दो युवक ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान
हालांकि पूरी कार जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बूझाने में जुट गई. जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया.बता दें कि दोनों युवक सुरक्षित हैं, लेकिन कार पूरी तरह राख हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है. हालांकि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना हादसे की वजह मानी जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मोड़ बेहद खतरनाक है, इसलिए यहां चेतावनी संकेतक और स्पीड ब्रेकर जरूरी हैं.
ये भी पढ़े: कफ सिरफ कांड: 22 हुई मरने वालों की संख्या, नागपुर में भर्ती एक और बच्चे ने तोड़ा दम