विज्ञापन

सिराली नगर परिषद के 13 पार्षद क्‍यों देना चाह रहे इस्‍तीफा? अध्यक्ष-पार्षदों में बढ़ा व‍िवाद

Siralai Nagar Parishad: सिराली नगर परिषद के 13 पार्षद अध्यक्ष अनीता अग्रवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर हरदा कलेक्टर के पास पहुंचे। विवाद के बीच सबसे कम उम्र की पार्षद पायल कुशवाहा को अध्यक्ष बनाने पर सभी पार्षद सहमत हैं।

सिराली नगर परिषद के 13 पार्षद क्‍यों देना चाह रहे इस्‍तीफा? अध्यक्ष-पार्षदों में बढ़ा व‍िवाद

Siralai Nagar Parishad: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की सिराली नगर परिषद में सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। अध्यक्ष और पार्षदों के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। सिराली नगर परिषद के 13 पार्षद अपना इस्तीफा देने हरदा जिला कलेक्टर के पास पहुंचे।

इन पार्षदों ने हरदा में कांग्रेस विधायक डॉ. आर.के. दोगने और कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव के साथ कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की। हालांकि भाजपा पार्षदों का कहना है कि वे कांग्रेस विधायक को साथ लेकर नहीं आए थे। विधायक स्वयं कलेक्टर से मिलने आए और उस समय उनके साथ खड़े हो गए। यह घटनाक्रम जिले की राजनीति में बड़ा उलटफेर माना जा रहा है।

गौरतलब है कि 24 सितंबर को भी इन पार्षदों ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा से मिलकर नगर परिषद अध्यक्ष अनीता अग्रवाल की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया था। पार्षद पायल कुशवाहा ने बताया कि सिराली नगर परिषद के 10 भाजपा और 3 कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर (एडीएम) पुरुषोत्तम कुमार को पार्षदों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

सबसे कम उम्र की पार्षद को अध्यक्ष बनाने पर पार्षद सहमत

इधर, सूत्रों की मानें तो नगर परिषद सिराली के वार्ड 9 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद पायल कुशवाहा को अध्यक्ष बनाने को लेकर सभी पार्षदों ने अपनी मौखिक सहमति प्रदान की है. यदि अध्यक्ष का इस्तीफा होता है तो पायल अध्यक्ष पद की सबसे प्रबल दावेदार होंगी. वही, हरदा ज‍िला कलेक्‍टर सिद्धार्थ जैन का कहना है कि 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिसे नियम अनुसार देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- क्या IAS सृष्टि जयंत देशमुख के पति नागार्जुन गौड़ा की जाएगी नौकरी? 10 करोड़ की घूस के आरोप 
यह भी पढ़ें- Nagarjun Gowda: डॉक्‍टरी छोड़ IAS बने, प्‍यार के ल‍िए मण‍िपुर भी छोड़ा, अब सरकार को लगाया करोड़ों का चूना! 
यह भी पढ़ें- IAS सृष्टि जयंत देशमुख को मिली बड़ी खुशखबरी, बैचमेट आईएएस नागार्जुन गौड़ा से हुई थी लव मैरिज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close