
Illegal Arms in Luxury Car: ग्वालियर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान एक लग्जरी डिफेंडर कार से अवैध हथियार बरामद हुए. करीब 1.70 करोड़ रुपए की कीमत वाली इस Land Rover Defender में दो राइफलें और 36 जिंदा राउंड मिले. पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें से दो हथियार लेकर कार में बैठे थे. यह कार्रवाई सिरोल और झांसी रोड थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की.
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
दरअसल, 15 अक्टूबर को संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पुलिस जिलेभर में सख्त चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान सिरोल और झांसी रोड थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह बड़ी कार्रवाई की. चेकिंग प्वाइंट पर सफेद रंग की डिफेंडर कार (MP 07-AD-1020) को रोकने की कोशिश की गई, जो डबरा की ओर से आ रही थी.
चालक ने भागने की कोशिश की
जैसे ही कार चालक ने पुलिस की चेकिंग देखी, उसने वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार को रोक लिया. जब टीम ने गाड़ी की जांच की, तो गाड़ी में अवैध हथियार रखे थे और उनमें से दो युवक कार में ही हथियार लेकर बैठे थे.
कार से मिली दो राइफलें और 36 जिंदा राउंड
जांच के दौरान पुलिस ने नरोत्तम गुर्जर के पास से 315 बोर की फोल्डेड बट राइफल, मैगजीन में 3 राउंड और उसकी जेब से 18 राउंड बरामद किए. वहीं, शोभाराम उर्फ अंकित रावत के पास से भी 315 बोर की एक और राइफल मिली, जिसमें 5 राउंड लोड थे और उसकी जेब से 10 जिंदा राउंड निकले. कुल मिलाकर पुलिस ने दो राइफलें और 36 राउंड गोलियां जब्त कीं.
ये भी पढ़ें- Sanwer Accident: सांवेर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 25-27 मजदूर घायल, 3 की मौत
₹1.70 करोड़ की डिफेंडर कार भी जब्त
पुलिस ने हथियारों के साथ-साथ ₹1.70 करोड़ कीमत की लग्जरी डिफेंडर कार भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किस उद्देश्य से इन्हें रखा गया था. थाना सिरोल पुलिस ने नरोत्तम गुर्जर और शोभाराम उर्फ अंकित रावत के खिलाफ धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Death: तमिलनाडु में कंपनी बंद, एमपी में कफ सिरप की डिस्ट्रीब्यूटर फर्म का भी लाइसेंस कैंसिल