
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज के पीछे मरीज के परिजन देवी का आह्वान कर रहे हैं और एक महिला के ऊपर कथित तौर पर देवी सवार हो रही हैं. परिजनों का कहना है कि मरीज ठीक नहीं हो रहा था, इसलिए देवी का आह्वान करना पड़ा. यह खेल करीब दो घंटे तक चलता रहा लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इस मामले का अब एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, एक मरीज इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती था. पिछले कुछ दिनों से उसका इलाज जारी था लेकिन उसे आराम नहीं मिल रहा था. परिजनों का मानना था कि उसे किसी ऊपरी हवा ने अपना शिकार बनाया है. ऐसे में उन्होंने देवी का आह्वान किया और मरीज के स्वस्थ होने की कामना की गई. इस दौरान मरीज के पिता ने कहा कि वह दो बकरों की बलि भी देंगे देवी मां बस उसके बेटे को जल्द से जल्द अच्छा कर दे.
इस बात की थी आशंका
मामला रविवार दोपहर का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बागौदा निवासी नरेश जाटव के 12 वर्षीय बेटे नितिन जाटव की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के बावजूद जब बच्चे की हालत में तेजी से सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने आशंका जताई कि बच्चे पर किसी ने टोटका कर दिया है और उसे ऊपरी चक्कर है. इसके बाद परिवार की कुछ महिलाओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर के पीछे ही देवी का आह्वान शुरू कर दिया और एक महिला पर देवी आने की बात कहते रहे. वह महिला भी मरीज के जल्द ठीक करने का दावा करती रही.
‘मैं तेरे नाम के दो बकरे बंधवा देता हूं…'
दोनों हाथों को जोड़कर आसमान की तरफ करती हुई महिला ने दावा किया कि बच्चे पर जादू-टोना किया गया है. इस पर पिता नरेश जाटव ने देवी से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं तेरे नाम के दो बकरे बंधवा देता हूं, बस बच्चे को आराम मिल जाए. इसके जवाब में देवी की उस कथित सवारी ने उसे आश्वस्त किया कि बच्चा जल्द ठीक हो जाएगा. पूजा-अर्चना के बाद महिला सामान्य हो गई और सभी लोग वहां से रवाना हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर उठे सवाल
इस वीडियो की वास्तविकता क्या है? वास्तव में यह वीडियो मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के परिसर का ही है? इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन जांच करवा रहा है. हालांकि वैज्ञानिक युग में ऐसी घटनाएं मेडिकल कॉलेज के भीतर हो रही हैं, जिसे लेकर प्रबंधन पर सवाल उठना लाजिमी है. हालांकि अब मामले का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में परिवार कुछ बोलना चाहता और ना ही चिकित्सक या मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब आया है.
ये भी पढ़ें- विजय भगोड़ा है, सेना को परमिशन दें तो एक दिन में पकड़कर दिखा देगी… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान