विज्ञापन

आपसी रंजिश पहुंची खेत तक... बदला लेने के लिए सरसों की खेत में लगाई आग, दमकल की गाड़ी पहुंची

Shivpuri Farm Fire: शिवपुरी में अचानक एक सरसों के खेत से आग की लपटें उठती नजर आ रही थी. जांच में पता चला कि मामला आपसी रंजिश का था, जिसमें बदला लेने के लिए खेत में खड़ी सरसों की फसल में आग लगाई गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

आपसी रंजिश पहुंची खेत तक... बदला लेने के लिए सरसों की खेत में लगाई आग, दमकल की गाड़ी पहुंची
Shivpuri Mustard Farm Fire: शिवपुरी में सरसों की फसल में लगाई आग

Fire in Mustard Farm: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले की कोलारस तहसील में एक किसान के खेत में खड़ी सरसों की फसल को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया. आग के कारण बीच खेत से आग की तेज लपटें ऊपर आती हुई दूर से ही नजर आई. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया गया है. मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आग इतनी ज्यादा थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.

किसान के खड़े सरसों की फसल में लगा दी आग

किसान के खड़े सरसों की फसल में लगा दी आग

सालों से चल रहा था जमीनी विवाद

बताया गया कि किसान और इन लोगों के बीच जमीन का पुराना विवाद चला आ रहा था. इसी रंजिश के चलते आरोपी पांच लोगों ने किसान के खेत में खड़ी सरसों की फसल में आग लगा दी. घटना में पीड़ित किसान को लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ है. प्रदीप बैरागी बताई से अपनी खेती कर रहे थे और लंबे समय से परिवार के कुछ सदस्यों के साथ जमीन बंटवारे को लेकर उनका विवाद चल रहा था, जिस वजह से उनके पारिवारिक लोगों ने आज एक राय होकर उनके खेत में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें :- 47 हजार गोलियां... शहडोल में चल रहा था नशे का कारोबार, ऐसे फूटा भांडा

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में लगी पुलिस

पीड़ित किसान ने पूरे मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी, जिसपर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड को लेकर वहां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. लेकिन जब तक कार्रवाई की जाती, तब तक फसल चौपट हो गई और किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- देर रात हाईवे पर हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, नन्ही बेटी को साथ लिये कार्रवाई करने पहुंच गई महिला पुलिस अफसर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close