विज्ञापन

देर रात हाईवे पर हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, नन्ही बेटी को साथ लिये कार्रवाई करने पहुंच गई महिला पुलिस अफसर

Harda SDOP Special Action: हरदा में अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी अपनी छोटी बच्ची को साथ में लेकर देर रात टोल पर पहुंच गई. कार्रवाई में लगभग 23 लाख रुपये से अधिक के शराब को जब्त किया गया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

देर रात हाईवे पर हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, नन्ही बेटी को साथ लिये कार्रवाई करने पहुंच गई महिला पुलिस अफसर
नन्हे बच्ची के साथ महिला पुलिस अधिकारी पहुंची कार्रवाई करने के लिए

Harda Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले के टिमरनी हाइवे पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने डाक पार्सल लिखे गाड़ी से तस्करी की जा रही अवैध शराब पकड़ी. अनुमान के मुताबिक, जब्त की गई शराब की कीमत 23 लख रुपये से ज्यादा है. बताया जा रहा है कि यह हरदा जिले की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. दरअसल, हरदा पुलिस ने इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान एक आईसर ट्रक को रोका, जिसमें 361 बॉक्स में 4332 बोतल शराब थी.

एसपी ने मामले की दी जानकारी

एसपी ने मामले की दी जानकारी

पूछताछ में पता चला कि यह शराब धार जिले से महाराष्ट्र की तरफ ले जाई जा रही थी. इस पूरी कार्रवाई में सबसे खास बात यह रही कि पेट्रोलिंग कर रही महिला एसडीओपी अपनी नन्ही बच्ची को भी साथ में लेकर पहुंची थी. एक बेटी रात में सो गई थी, लेकिन दूसरी बेटी को नींद नहीं आ रही थी. इसी बीच अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली तो वह उसे अपने साथ ही लेकर कार्यवाई करने पहुंच गई.

रात ढाई बजे की कार्रवाई

हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि शनिवार रात करीब ढाई बजे टिमरनी थाना पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान एक वाहन संदिग्ध हालात में दिखा. जिसके बाद पेट्रोलिंग कर रहा पुलिस जवानों ने इसकी सूचना एसडीओपी आकांक्षा तलया को दी. महिला एसडीओपी आकांक्षा तलया और टीआई रोशनलाल भारती ने सुंदरम होटल के पास डाक पार्सल लिखे ट्रक को रोक कर ट्रक में ड्राइवर से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे धार से अंग्रेजी शराब लेकर उड़ीसा जा रहे थे. 

ये भी पढ़ें :- किसानों के लिए बड़े ऐलान, 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन, यहां जानिए क्या-क्या मिली सौगातें

गोद में बेटी को लेकर कार्रवाई करने पहुंची

एसडीओपी गोद में बेटी को लेकर कार्रवाई करने पहुंचीं. एसडीओपी आकांक्षा तलया जुड़वा बेटियों की मां हैं. कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक बेटी को घर पर सुलाया और दूसरी को, जो सो नहीं पा रही थी उसे गोद में लेकर पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्हें अवैध शराब की सूचना मिली. ऐसे में वह अपनी नन्ही बेटी को साथ लेकर ही कार्यवाई करने पहुंच गई.

ये भी पढ़ें :- CM Mohan Yadav Katni: कटनी में सीएम यादव का हुआ भव्य स्वागत, कलेक्ट्रेट में की उद्योग संचालकों के साथ बैठक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close