Road Accident in Sehore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में यात्री बस पलटने से 30 यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा जिले के देलावाड़ी इलाके में हुआ. हादसे की जानकारी मिलते हुए पुलिस (Sehore Police) मौके पर पहुंची. हादसे में घायल सभी यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है. वहीं गंभीर रूप से कुछ घायलों को नसरुल्लागंज और भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है. फिलहाल किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
बस में सवार थे 35 यात्री
बता दें कि सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देलावाढ में सोमवार दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी है. जिसमें 30 लोग घायल हो गए हैं. बस में करीब 35 यात्री सवार थे. बस भोपाल से लाडकुई जा रही थी.
बड़ा हादसा होने से बचा
इस हादसे को लेकर रेहटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नंदराम अहिरवार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. बस में 35 यात्री सवार थे, जिसमें से 30 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है. इसी कारण कई लोगों को इमरजेंसी के लिए नसरुल्लागंज और भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है. दुर्घटना को देखकर लगता है कि कोई बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई. सभी यात्री घायल हैं लेकिन, किसी भी तरह की जान हानि नहीं हुई है. अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें - बारिश ने बिगाड़ा MP का 'हाल', अब तक 200 लोगों की मौत, दो दिन में 2 बड़े हादसों ने ली 13 मासूमों की जान
यह भी पढ़ें - संदीप जी आर को सागर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया, छतरपुर से सागर भेजा गया