विज्ञापन

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी करेंगे विद्यार्थियों को मोटिवेट, MP से 18 लाख टीचर-स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

PPC 2025 PM Modi: पीएम मोदी हर साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इस साल की परीक्षा पे चर्चा इसलिए भी खास होने वाली है, क्योंकि विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और मैरी कॉम भी शामिल होने वाली हैं. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं. 

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी करेंगे विद्यार्थियों को मोटिवेट, MP से 18 लाख टीचर-स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
PM Modi in Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा के लिए एमपी के लाखों विद्यार्थियों ने किया आवेदन

Pariksha Pe Charcha Program: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) 10 फरवरी को सुबह 11 बजे देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री हर साल परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम के तहत खास संवाद करते हैं. इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को नई दिल्‍ली में आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपना पंजीयन कर सहभागिता की है.

Latest and Breaking News on NDTV

कहां देखें परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम

कार्यक्रम का संचार माध्‍यमों पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया एवं ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनल, पीएमओ वेबसाइट, mygov.in, यूट्यूब, एमओई, फेसबुक लाइव, स्वयंप्रभा चैनल एमओई, दीक्षा चैनल एमओई से भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा. कार्यकम का प्रसारण अन्य निजी चैनल भी करेगें. कार्यक्रम को ऑनलाइन देखे जाने के लिये यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=G5UhdwmEEls भी जारी की गई है. कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा अभिभावक उक्त लिंक के माध्यम से सहभागिता कर सकेंगे.

एमपी के लाखों विद्यार्थियों ने किया आवेदन

एमपी के स्‍कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्‍कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग में अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी राजधानी भोपाल के सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. आयुक्‍त लोक शिक्षण शिल्‍पा गुप्‍ता ने बताया कि प्रदेश में भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों में हाई और हायर सेकेंडरी स्‍कूलों में विद्यार्थियों की लाइव प्रसारण में सहभागिता होगी. स्‍कूलों में टीवी प्रसारण के अलावा, इंटरनेट एक्सेस डिवाइस (कंप्यूटर लैपटॉप/मोबाइल इत्यादि) पर भी कार्यक्रम देखने की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में जहां टीवी देखने की व्यवस्था संभव नहीं होगी, वहां रेडियो/ट्रांजिस्टर की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं. 

परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, भूमि पेडनेकर, अभिनेता विक्रांत मैसी और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गगुरु जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी.

रिकॉर्ड तोड़ने वाली पीपीसी 2025

10 फरवरी 2025 को निर्धारित पीपीसी का 8वां संस्करण पहले ही एक नया मानदंड स्थापित कर चुका है. पांच करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ इस वर्ष का कार्यक्रम एक जन आंदोलन के रूप में अपनी स्थिति को दर्ज कराएगा, जो सीखने के सामूहिक रूप से जश्‍न मनाने को प्रेरित करेगा. इस वर्ष, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 छात्रों का चयन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से किया गया है. परीक्षा पे चर्चा 2025 में सात ज्ञानवर्धक एपिसोड होंगे, जो छात्रों को जीवन और सीखने के आवश्यक पहलुओं पर मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्‍यात हस्तियों को एक साथ लाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- MP Top News Today: भोपाल में 384 मकानों पर चला जेसीबी; जबलपुर में मना साड़ी महोत्सव; डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत...

अलग एपिसोड में अलग थीम

  • खेल और अनुशासन - एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखारा और सुहास यतिराज अनुशासन के जरिए लक्ष्य निर्धारण, संघर्ष क्षमता और तनाव प्रबंधन पर चर्चा करेंगे.
  • मानसिक स्वास्थ्य - दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर बल देंगी.
  • पोषण - विशेषज्ञ शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमात्सिंगका (खाद्य किसान) स्वस्थ खान-पान की आदतों, नींद और समग्र कल्‍याण पर रोशनी डालेंगे.
  • प्रौद्योगिकी एवं वित्त - गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता प्रौद्योगिकी को एक ज्ञानार्जन टूल और वित्तीय साक्षरता के रूप में केसे इस्‍तेमाल किया जाए, इसके बारे में बताएंगे.
  • रचनात्मकता और सकारात्मकता - विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को सकारात्मकता विकसित करने और नकारात्मक विचारों को प्रबंधित करने के लिए प्रेरित करेंगे.
  • एकाग्रता और मानसिक शांति - सद्गुरु मानसिक स्पष्टता और ध्यान के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीकों से परिचित कराएंगे.
  • सफलता की कहानियां - यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई और पिछले पीपीसी प्रतिभागियों के टॉपर्स बताएंगे कि कैसे पीपीसी ने उनकी तैयारी और मानसिकता को आकार दिया.

ये भी पढ़ें :- Video: मातम में बदली शादी की खुशी... डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत, सामने आया ये कारण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close