![MP Top News Today: भोपाल में 384 मकानों पर चला जेसीबी; जबलपुर में मना साड़ी महोत्सव; डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत... MP Top News Today: भोपाल में 384 मकानों पर चला जेसीबी; जबलपुर में मना साड़ी महोत्सव; डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत...](https://c.ndtvimg.com/2025-01/ak1krbe_mp-top-news-_625x300_12_January_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP Today Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 9 फरवरी 2025, रविवार को कई बड़ी खबरें सामने आई. इसमें ज्यादातर खबरें घटना संबंधित थी, जबकि एक अच्छी खबर शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के साथ करार किए जाने की आई. सबसे पहले, सतना जिले से दूध नहीं देने की छोटी सी बात को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई. इसमें एक युवक की जान बाल-बाल बच गई. दूसरी तरफ, ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University) में एक कर्मचारी ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, जिससे बड़ा हंगामा हो गया. भोपाल में बड़ा Bulldozer Action हुआ, जहां 384 मकानों और 110 दुकानों को ढाह दिया गया. जबलपुर (Jabalpur) से एक अनोखी तस्वीर सामने आई, जहां साड़ी महोत्व मनाया गया. इसके अलावा, एम्स दिल्ली के साथ एमपी में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए खास करार किया गया है... आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं.
मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें :-
भोपाल में 384 मकान और 110 दुकानों पर बुलडोजर चला
राजधानी भोपाल में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन चल रहा है. यहां के 40 साल पुराने मार्केट में बने 384 मकानों और 110 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के लिए 4 एसडीएम , 4 तहसीलदार समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद है.
दूध देने से मना किया, तो अपराधी ने पहले पीटा फिर चला दी गोली
सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के मेहुती गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. दूध न देने पर एक बदमाश ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली युवक के बगल से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
कर्मचारी ने छात्रा से की छेड़छाड़, शिकायत के बाद घंटों चला हंगामा
ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने विवि की छात्रा से छेड़छाड़ की. छात्रा ने विरोध किया और खुदको बचाने के लिए जोर से आवाज लगाई. इसके बाद तुरंत विवि के अन्य कर्मचारियों और छात्रों की भीड़ जुट गई.
जबलपुर में साड़ी महोत्सव, हजारों महिलाओं ने परंपरा और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया
जबलपुर में सड़कों पर रविवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां हजारों महिलाएं रंग-बिरंगी साड़ियां पहनकर पहुंची और भारतीय परंपरा, सांस्कृतिक पहचान का उत्सव मनाया. इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को अपनी परंपरागत पोशाक साड़ी के महत्व को समझाना और यह संदेश देना था कि साड़ी किसी भी कार्य में बाधा नहीं बल्कि आत्मविश्वास और गौरव का प्रतीक है.
एमपी में AIIMS दिल्ली के साथ हुआ खास करार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और नवजात मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एम्स नई दिल्ली के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है. यह पहल प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें :- Janta Darbar: कचरे में पड़े मिले जनता दरबार के 500 से अधिक आवेदन, ऐसा है ज्योतिरादित्य सिंधिया के फरियादियों का पुरसाहाल
डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत
विदिशा जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी में आई इंदौर की परिणीता जैन खुशियों में डांस कर रही थीं, तभी अचानक वह गिर पड़ीं. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं.
ये भी पढ़ें :- जबलपुर, कटनी, रीवा से लेकर प्रयागराज तक तगड़ा जाम, जानें पुलिस क्यों कह रही 'मत आइए'