विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

पन्ना: पुलिस ने मिढासन नदी से बरामद किए कंकाल और कपड़े, DNA टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने नदी और नाले के बीच डीबर से शव के अवशेष और कपड़े बरामद किए हैं, जिसकी पहचान परिजनों ने की. पुलिस ने शव के अवशेष को डीएनए टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

पन्ना: पुलिस ने मिढासन नदी से बरामद किए कंकाल और कपड़े, DNA टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल
पन्ना:

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नदी और नाले के बीच से शुक्रवार की देर रात शव के अवशेष और कपड़े बरामद किए हैं, जिसकी पहचान परिजनों ने की. पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त करने के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है जहां उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. यह मामला पन्ना जिले के गैसाबाद क्षेत्र के खैरा गांव का है.

शव को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया जिला अस्पताल 

दरअसल, पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि वालीजिजगांव गांव के पास मिढासन नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैर रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जांच में पुलिस को यह पता चला कि यह मृतक व्यक्ति खेरा गांव का दीप चन्द पटेल है जो 19 जुलाई से लापता था. हालांकि पुलिस ने शव के अवशेषों को डीएनए टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़े: बालाघाट में नक्सलियों ने फेंके सरकार विरोधी पर्चे, चुनाव करीब आते ही हुए सक्रिय

19 जुलाई को खेरा गांव निवासी दीप चन्द हुआ था गायब

बता दें कि 19 जुलाई को खेरा गांव के निवासी दीप चन्द पटेल के परिजनों ने अमानगंज थाना पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी  और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप था कि मृतक की पत्नी ने चार लोगों के साथ मिलकर दीप चन्द को पहले किडनैप किया और फिर रास्ते में चार पहिया वाहन के अंदर उसकी हत्या कर दी और शव को पंडवन की नदी में फेंक दिया. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दीप चन्द पटेल की पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर पांडवन पुल के पास नदी में तलाशी ली थी, लेकिन उस दौरान पुलिस को सफलता नहीं मिली थी. 

आरोपी पत्नी सहित 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने पत्नी सहित दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, इस हत्या की साजिश रचने में पत्नी का हाथ था.

ये भी पढ़े: शिवपुरी: जोरदार धमाके के साथ 14 गैस सिलेंडर में विस्फोट, मकान भरभराकर गिरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close