
Diamond Mines in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिले में एक बार और हीरे चमक रहे हैं. इस बार एक मजदूर के घर में... बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात पटी उथली हीरा खदान (Pati Uthala Diamond Mines) से एक मजदूर को एक नहीं, बल्कि 10 दिनों के अंदर दो जेम्स क्वालिटी (Gems Diamonds) के हीरे मिले हैं. इसे मजदूर ने शनिवार को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया.

पन्ना में मजदूर को मिले हीरे
खुदाई में मिली सफलता
जानकारी के अनुसार, छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई थी. कड़ी मेहनत के बाद उसकी किस्मत चमकी और 10 दिनों के अंदर मजदूर को दो चमचमाते हुए हीरे मिले. इनका वजन 1 कैरेट 77 सेंट और 1 कैरेट 19 सेंट हैं. इसकी बाजार में काफी अच्छी कीमत बताई जाती है.

पन्ना में मजदूर की चमकी किस्मत
ये भी पढ़ें :- Shani Amavasya 2025: शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में भीड़, स्नान के बाद जूतों का अंबार, जानिए मान्यता
हीरों की होगी नीलामी
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनकी मार्केट में अच्छी कीमत होती है. इन दोनों हीरों को नियमानुसार जांच कर जमा कर लिया गया है. बाद में इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से अभी तक कुल 10 हीरे, जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट हैं, हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं. इन सभी को नीलामी में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें :- पहले युवक को पकड़कर ले गई पुलिस, फिर जंगल में मिला शव... दो थानों के बीच भटकता रहा परिवार